जालंधरः Model Town में डंप को लेकर धरना देने पहुंचे पार्षद

जालंधरः Model Town में डंप को लेकर धरना देने पहुंचे पार्षद
जालंधरः Model Town में डंप को लेकर धरना देने पहुंचे पार्षद

जालंधर/वरुणः शहर के पॉश एरिया माडल टाउन में निगम के डंप को लेकर सियासत गरमा गई है। माडल टाउन श्मशानघाट के बाहर बने कूड़े के डंप को खत्म करवाने के लिए ज्वाइंट एक्शन कमेटी के लोग धरना देने के लिए जुटने लगे हैं। पार्षद बलराज ठाकुर और कांग्रेस नेता सुरेंद्र सिंह पापा भी ज्वाइंट एक्शन कमेटी के समर्थन में पहुंच गए हैं। नगर निगम की गाड़ियों और रैग पिकर्स को यहां पर कूड़ा फेंकने से रोका जा रहा है।

कई गाड़ियों को वापस लौटा दिया है। डंप पर जो कूड़ा जमा था उसे उठाने का काम जारी है नगर निगम की गाड़ियां कूड़ा उठाकर यहां से ले जा रही हैं। ज्वाइंट एक्शन कमेटी के मेंबरों की विनती धीरे-धीरे बढ़ रही है और जल्द ही धरना शुरू हो जाएगा। आसपास के इलाकों का कूड़ा कहां पर का जाएगा, इसे लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। नगर निगम ने अभी तक ज्वाइंट एक्शन कमेटी के साथ भी मीटिंग नहीं की है। जो रैग पिकर्स कूड़ा लेकर आ रहे हैं उन्हें अपनी रेहड़ियों को वापस लेकर जानी पड़ रहा है।

अगर यहां पर कूड़ा नहीं फेंकने दिया गया तो आसपास की कालोनियों के लोगों के लिए भी मुश्किल खड़ी हो सकती है क्योंकि उन्हें फिर कूड़ा घर पर ही रखना पड़ेगा और इससे तीन-चार दिनों में ही हालात बिगड़ सकते हैं। कूड़ा प्रबंधन को लेकर नगर निगम की कुछ दिन पहले ही किरकिरी हो चुकी है। पेट्रोल पंप ठेकेदार ने डीजल का भुगतान न होने पर निगम की गाड़ियों को डीजल देना बंद कर दिया था। इसके कारण करीब दो दिन तक निगम की गाड़ियां वर्कशाप में ही खड़ी रहीं। उन्हें डीजल न मिलने पर शहर से कूड़ा की लिफ्टिंग नहीं हो सकी थी।