जालंधर: निगम की खुली पोल, डेढ़ साल पहले बनी सड़क धंसी, बाल-बाल बचा ड्राइवर

विधायक रमन अरोड़ा ने दिए जांच के आदेश

जालंधर: निगम की खुली पोल, डेढ़ साल पहले बनी सड़क धंसी, बाल-बाल बचा ड्राइवर
जालंधर: निगम की खुली पोल, डेढ़ साल पहले बनी सड़क धंसी

जालंधर/वरुणः महानगर को स्मार्ट सिटी बनाने में लगे नगर निगम की एक बार फिर पोल खुलकर सामने आई है। दरअसल, आज वार्ड नंबर 68 के अंतर्गत पड़ते आदर्श नगर में सड़क धंसने के मामले को लेकर निगम के खोखले दावे खुलकर सामने आ गए है। निगम की ओर से इस सड़क को डेढ़ साल पहले बनाया गया था। दरअसल, आज जब इस सड़क से सीवर साफ करने के लिए गाड़ी जा रही थी तो सड़क धंसने के कारण गाड़ी वहीं फंस गई।

हालांकि गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। उधर, सीवर सक्शन मशीन सड़क पर धंसने की सूचना जैसे ही क्षेत्र के विधायक रमन अरोड़ा को मिली तो उन्होंने बिना देरी किए जांच के आदेश दे दिए। वहीं मौके पर पहुंचे आम आदमी पार्टी के नेता राजू मदान ने बताया कि यह सड़क आज से डेढ़ वर्ष पहले बनकर तैयार हुई थी, लेकिन सड़क बनाते समय ठेकेदार और नगर निगम के अधिकारियों ने धांधली की उसका नतीजा सड़क धंसने शुरू हो गया।

विधायक रमन अरोड़ा ने सड़क धंसने की जांच करने का आदेश दे दिया है। सीवर सक्शन मशीन चलाने वाले ड्राइवर जगरूप सिंह ने बताया कि इसी मोहल्ले में शिविर साफ करने के लिए गाड़ी लेकर आ रहे थे कि अचानक गाड़ी पिछला टायर सड़क पर धंसना शुरू हो गया। देखते ही देखते 4 फुट तक गहरे गड्ढे में टायर धंसने शुरू हो गए और उन्होंने गाड़ी को तुरंत रोक दिया। ड्राइवर की सूझबूझ से हादसा टल गया।