कमिशनर दविंदर सिंह ने सफाई कर्मचारियों की हड़ताल खत्म करवाई, आज से कूड़े की लिफ्टिंग शुरु, देखें वीडियो

कमिशनर दविंदर सिंह ने सफाई कर्मचारियों की हड़ताल खत्म करवाई, आज से कूड़े की लिफ्टिंग शुरु, देखें वीडियो
जालंधर: कमिशनर दविंदर सिंह सफाई कर्मचारियों की हड़ताल खत्म करवाई

जालंधर, (अनिल वर्मा):  महानगर में बीते बुधवार माईहीरां गेट में निगम के ड्राईवर के साथ मारपीट के मामले में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के लिए पूरे शहर में सफाई कर्चारियों की ओर से हड़ताल कर दी गई थी। यूनियन प्रधान देवानंद थापर और मुनीष बावा ने आरोप लगाया कि विवाद के दौरान कमिशनर दविंदर सिंह मौके पर नहीं पहुंचे और न ही उन्होने यूनियन की कोई मदद की जिस कारण पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कारवाई नहीं की। गुस्साए युनियन नेताओं ने पूरे शहर में हड़ताल की घोषणा कर दी। पिछले दो दिनों से शहर में कूड़े की लिफ्टिंग बंद है जिस कारण पूरे शहर में 2 हजार टन से ज्यादा कूड़ा सड़कों पर जमा हो चुका है। 

मामले को सुलझाने के लिए आज कमिशनर दविंदर सिंह, ज्वाईट कमिशनर मैडम रंधावा तथा ज्वाईट कमिशनर शिखा भगत ने यूनियन प्रधान देवानंद थापर, मुनीष बावा सहित अन्य पद्दाधिकारियों के साथ मीटिंग और शहर से कूड़ा उठाने की विनती की। कमिशनर दविंदर सिंह ने कहा कि पुलिस कमिशनर द्वारा मामले की जांच की जा रही है जल्द ही आरोपी के खिलाफ कारवाई कर दी जाएगी इस मामले में वह खुद पुलिस कमिशनर से बात करेगें जिसके बाद यूनियन ने कमिशनर के आश्वासन के बाद हड़ताल खत्म कर कूड़े की लिफ्टिंग का काम शुरु कर दिया।