जालंधरः कांग्रेस पार्षद सुशील कालिया और उसकी फैमिली सहित 18 कौंसलरों पर मामला दर्ज

जालंधरः कांग्रेस पार्षद सुशील कालिया और उसकी फैमिली सहित 18 कौंसलरों पर मामला दर्ज

जालंधर, (वरुण) महानगर से बड़ी ख़बर सामने आई है। कांग्रेस सरकार के समय में विधायक अवतार जूनियर (बावा) से ग्रांट लेकर उस ग्रांट को ग़लत तरीक़े से इस्तेमाल करने को लेकर कांग्रेस कौंसलर सुशील कालिया और उसके परिवार सहित 18 कौंसलरों पर मामला दर्ज किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए नॉर्थ से आप नेता दिनेश ढल्ल ने बताया कि हमारी नजर में इलेक्शन के बाद मामला सामने आया है। कांग्रेस के विधायक बावा हैनरी जिन्होंने पिछली सरकार के समय में लाखों रुपए की ग्रांट जारी की थी, जिसे गलत तरीके से इस्तेमाल के आरोप में एडीसी बाजवा ने जांच की। जिसके बाद डीसी के आदेश पर कमीश्नर ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

शिकायत में बताया गया है कि शिव नगर वेलफेयर सोसायटी को विधायक बावा हेनरी की सिफारिश पर 10 लाख रुपए की ग्रांट जारी की गई थी। उन्होंने बताया कि उसके साथ मोहल्ले के साथ लगती किसी भी जगह पर कम्युनिटी हाल का कार्य नहीं किया गया और जारी की गई ग्रांट सोसायटी के मैंबरों की ओर से निजी संबंध में इस्तेमाल करने की शिकायत दर्ज करवाई गई है।