जालंधरः इकहरी पुली पर लगे नेताओं का बायकाट करने के बैनर, जाने मामला

जालंधरः इकहरी पुली पर लगे नेताओं का बायकाट करने के बैनर, जाने मामला
जालंधरः इकहरी पुली पर लगे नेताओं का बायकाट करने के बैनर

जालंधर/वरुण : महानगर के इकहरी पुली स्थित मोहल्लें के लोगों ने हलके के नेताओं का जमकर विरोध किया है। नेताओं के विरोध के साथ ही मोहल्लें के लोगों ने चुनाव का बायकाट करने का भी मन बना लिया है। इसके चलते लोगों ने इकहरी पुली के पास नेताओं के बायकाट के बैनर लगा दिए हैं। इन बैनरों पर लिखा है कि नेता यहां पर वोट मांगने ना आएं। यह भी लिखा है कि घर-घर चली गल्ल कौन करुंगा इकहरी पुली दे मसले हल।

दरअसल, इकहरी पुली में सीवरेज के पानी की समस्या फिर बढ़ रही है। बता दें कि इकहरी पुली में जलभराव की समस्या तो कई सालों से है लेकिन पिछले डेढ़ साल में इसने लोगों को खूब परेशान किया है। सीवरेज समस्या की वजह से करीब चार महीने तक इकहरी पुली में गंदा पानी भरा रहा था। हालांकि एक साल पहले समस्या बढ़ने के बाद समाधान के लिए इकहरी पुली के पास ही एक डिस्पोजल तैयार किया जा रहा है

लेकिन इसमें भी देरी है। इकहरी पुरी में हल्की बरसात में ही जलभराव हो जाता है और कई दिनों तक पानी की निकासी नहीं होती। इससे कोट किशन चंद और आसपास के मोहल्लों में आवाजाही बुरी तरह से प्रभावित होती है। पिछले साल करीब 4 महीने तक गंदा पानी नहीं निकल पाया था लकड़ी मार्केट का कारोबार प्रभावित हुआ था। यह रास्ता कई ऐतिहासिक मंदिरों से जुड़ा है जहां पर बड़ी गिनती में श्रद्धालु दूर-दराज से आते हैं लेकिन सीवेज का पानी उनके लिए भी समस्या पैदा करता है।