जालंधरः संत निरंजन दास को धमकी मिलने के विरोध में अलग-अलग संस्थाओं में रोष, SSP को दिया मांग पत्र, देखें वीडियो

जालंधर/हर्षः महानगर में बीते दिन डेरा बल्ला के संत श्री निरंजन दास जी को अज्ञात नंबर से धमकी धरा फोन आया जिसके विरोध में रविदास समुदाय के लोगों में खासा रोष पाया जा रहा है और आज उन्होंने एक मांग पत्र एसएसपी देहाती को सौंपा जिसमें उन्होंने जल्द कार्रवाई की मांग की है। भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता एवं दलित समुदाय के नेता रॉबिन सांपला ने अलग-अलग संस्थाओं को साथ लेकर एसएसपी देहाती स्वर्ण सिंह को मांग पत्र सौंपा।

जिसमें उन्होंने जल्द कार्रवाई की मांग की रॉबिन सांपला ने कहा कि यह कोई राजनीतिक बात नहीं है उनके धर्म गुरु संत श्री निरंजन दास जी को प्रचार न करने की धमकी दी गई है। जिसकी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई और उन्होंने इस पर पड़ताल शुरू कर दी है और पाया कि फोन कपूरथला जेल से आया था। अगर जेल में फोन उपलब्ध है तो सरकार पर यह सवालिया निशान खड़ा होता है। रॉबिन सापला ने कहा कि उनकी पुलिस प्रशासन से पुरजोर अपील है। धमकी देने वाले अज्ञात व्यक्ति को जल्द से जल्द पकड़ा जाए, अन्यथा उन्हें धरना प्रदर्शन जैसे रास्तों को अपनाना पड़ेगा।

इस मामले को लेकर एसएसपी देहाती स्वर्ण सिंह ने कहा कि संत जी की सुरक्षा में कोई भी कोताही नहीं बरती जाएगी और जिस अज्ञात व्यक्ति ने यह फोन किया है उसकी गंभीरता से पड़ताल की जा रही है और डेरा बल्ला के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है। जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति अलग-अलग लोगों से पूछताछ करता नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि वह रविदास समुदाय के लोगों के साथ हैं सभी थोड़ा संयम रखें दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वह हर पहलू से इस मामले की जांच कर रहे हैं।