जालंधरः इस गांव में गाड़ी से अमृतपाल के कपड़े हुए बरामद

जालंधरः इस गांव में गाड़ी से अमृतपाल के कपड़े हुए बरामद

जालंधर/वरुणः भगोड़े अमृतपाल सिंह को लेकर पंजाब भर में छापेमारी की जा रही है। इस दौरान देहात से अमृतपाल सिंह  को लेकर बड़ी ख़बर सामने आई है।  गांव बिल्ली चहारम में ब्रीजा कार से अमृतपाल सिंह के कपड़े बरामद हुए है। मामले की पुष्टि डीआईजी स्वपन्न शर्मा ने की है। डीआईजी ने कहा कि पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर तालाश शुरू कर दी है। पुलिस को नकोदर मलसियां रोड पर बिल्ली चहारम गांव से एक ब्रीजा कार मिली है, जो कपूरथला के किसी व्यक्ति की बताई जा रही है। कार की नंबर प्लेट टूटी हुई है, इसके अलावा कार में से अमृतपाल के कपड़े, 1 वॉकी-टॉकी, 1 राइफल तथा एक मोबाइल फोन मिला है।

पुलिस को संदेह है कि यह फोन अमृतपाल का ही है। पुलिस प्रशासन ने गाड़ी कब्जे में ले ली है तथा इसे पुलिस थाने ले जाया गया है। बता दें कि आज अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। जिसमें एजी ने बताया कि अमृपाल सिंह के खिलाफ एनआईए एक्ट लगाया गया। वहीं अमृतपाल सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए गए है। कई जिलों में धारा 144 लागू की गई है। लेकिन बड़ी बात यह है कि अमृतपाल सिंह पुलिस की पकड़ से अभी भी दूर है।