जालंधरः अवतार नगर में चोरी की वारदाते करने वाला आरोपी काबू, घटना सीसीटीवी में कैद

जालंधरः अवतार नगर में चोरी की वारदाते करने वाला आरोपी काबू, घटना सीसीटीवी में कैद
जालंधरः अवतार नगर में चोरी की वारदाते करने वाला आरोपी काबू

जालंधर/वरुणः महानगर ने चोरी की वारदाते लगातार बढ़ती ही जा रही है, लेकिन चोरों को पकड़ने में पुलिस की नाकामी को देखते हुए अब लोगों ने खुद ही चोरों को पकड़ना शुरू कर दिया है। वहीं देर रात अवतार नगर में लोगों ने एक चोर को काबू करके उससे चोरी किया हुआ साइकिल बरामद किया। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया कि वह चोर को ले जाए।

अवतार नगर की जीरो नंबर गली में चोर को लोगों ने बहुत ही साइंटिफिक तरीके से पकड़ा। चोर की हरकतें सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थीं। इसके बाद लोगों ने चोर पर नजर रखी। चोर फिर से सीसीटीवी में नजर आया। इसके बाद लोगों ने इसका पीछा शुरू कर दिया। इसे साइकिल चोरी करने के बाद बेचते हुए रंगे हाथ धर दबोचा। हालांकि इसी दौरान चोर के कुछ साथियों ने चोर को पकड़ने वालों के साथ बहसबाजी भी की। उसे छुड़ाने की कोशिश भी की, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए। चोर ने लोगों के पूछने पर बताया कि वह चार साइकिल चोरी कर बेच चुका है। लोगों ने जब पूछा कि साइकिल कितने में बेची थी तो बोला कि साइकिल को चोरी करने बाद 400 रुपये में बेच देता था।

इसी बीच अवतार नगर के एक युवक ने अपने घर की सीसीटीवी भी दिखाई। सीसीटीवी में चोर उनके घर में रात को करीब दो ढाई बजे दाखिल हुआ। इसके बाद घर में बने मंदिर में लगाई गई माता की मूर्तियों पर चढ़ाए गए आभूषण चुरा कर फरार हो गया। जिस दिन इस चोर ने चोरी की उस दिन घर में कोई नहीं था। मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर और उससे बरामद साइकिल को कब्जे में ले लिया है।  लोगों के सामने आरोपी ने साइकिल चोरी की 4 वारदातें कबूल कर ली हैं। पूछताछ के दौरान और भी चोरी की कई घटनाएं सुलझ सकती हैं। चोर ने बताया कि वह नशे का आदी है और नशे के लिए चोरियां करता है।