जालंधर: रेलवे स्टेशन के बाहर हुए हादसे में 8 वर्षीय नव्या की हुई मौत

जालंधर: रेलवे स्टेशन के बाहर हुए हादसे में 8 वर्षीय नव्या की हुई मौत

जालंधर/हर्ष कुमारः महानगर में बीते दिन रेलवे स्टेशन के बाहर फुटपाथ पर बैठी मां-बेटी पर कार चालक ने कार चढ़ा दी थी। इस दर्दनाक हादसे में 8 साल की नव्या की दोनों टांगे टूट गई थी। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। लेकिन अब इस घटना को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक घायल नव्या की इस दर्दनाक हादसे में आज मौत हो गई है। जीआरपी पुलिस ने मां प्रियंका के बयानो के आधार पर दिल्ली के शहादरां के रहने वाले 25 साल के हर्ष शर्मा पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 304 ए का मामला दर्ज किया है। 

नानके घर में किसी की शादी में आया था आरोपी हर्ष

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी हर्ष दिल्ली के शहादरां का रहने वाला है। वह जालंधर में अपनी नानके घर में किसी की शादी में आया हुआ था। इसी दौरान वह रेलवे स्टेशन के बाहर मस्ती कर रहे थे। इसी दौरान कार मोड़ते समय युवक ने फुटपाथ पर खड़ी मां-बेटी पर कार चढ़ा दी। हादसे में युवती नव्या की मौत हो गई है। मां के बयानों के आधार पर आरोपी हर्ष पर मामला दर्ज कर लिया है। जबकि उसके तीन दोस्त अभी भी फरार चल रहे है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी हर्ष का दिल्ली में स्पेयर पार्ट का बिजनैस है।

जाने क्या है मामला

बता दें कि बीते दिन रेलवे स्टेशन के बाहर तेज रफ्तार से कार मोड़ते समय युवकों ने फुटपाथ पर बैठे मां-बेटी पर गाड़ी चढ़ा गई। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी। वीडियों में साफ देखा गया कि कैसे युवकों ने फुटपाथ पर कार चढ़ा दी। इस दर्दनाक हादसे में 8 साल की नव्या को काफी चोटें आई थी। उपचार दौरान डाक्टरों ने बताया था कि हादसे में नव्य की दोनों टांगे टूट गई है। उसकी हालत काफी गंभीर है। इस हादसे के बाद कार चालक को काबू कर लिया गया था, जबकि उसके दोस्त हादसे के बाहर फरार हो गए थे।