जालंधरः नशीले पदार्थ सहित 3 तस्कर गिरफ्तार

जालंधरः नशीले पदार्थ सहित 3 तस्कर गिरफ्तार

जालंधर (वरुण)। कमिश्नरेट सीआईए स्टाफ की पुलिस ने नशीले पदार्थों सहित 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान रोहित कटारिया पुत्र जोगिंदर पाल निवासी रेरु पिंड, रोनित कोशल पुत्र अश्वनी कुमार निवासी हरगोबिंद नगर रेरु पिंड के तौर पर बताई गई है। इन दोनों को पुलिस ने लिंक रोड बल्ले बल्ले फार्म के निकट उस समय काबू किया। जब वह एक्टिवा पीबी08 एफजी8665 पर सवार होकर जा रहे थे। शक पड़ने पर पुलिस टीम ने रोकने की कोशिश की भागने लगे तो उन्हें काबू कर लिया। इनके कब्जे से 110 ग्राम हैरोइन बरामद हुई।

इसी तरह कमिश्नरेट पुलिस ने नशीले पदार्थों का धंधा करने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है। उसके भाई के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान प्रवीन अख्तर पुत्री अख्तर हुसीन निवासी जंडियाला, मोहम्मद सलीम अख्तर पुत्र अख्तर हुसीन निवासी जंडियाला के तौर पर बताई गई है। मोहम्मद सलीम की गिरफ्तार बाकी है। थाना सदर के प्रभारी अजैब सिहं ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मोहम्मद सलीम और उसकी बहन प्रवीन अख्तर जो कि नशीले पदार्थों का बेचने का धंधा करते है। सूचना के अधार पर प्रवीन अख्तर काबू कर लिया। उनके कब्जे से  6900 नशीली गोलियां और मोटरसाइकिल PB-37-J-2926 बरामद किया है।  मोहम्मद सलीम की गिरफ्तार अभी बाकि है, वह भी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा।