जालंधर पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 3 चोरों को किया गिरफ्तार

थाना आदमपुर की पुलिस ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह की तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। डीएसपी कैलाश चंद्र ने बताया कि अमित गुप्ता पुत्र दविंदर गुप्ता वासी मकान नंबर. 12 न्यू मॉडल टाउन जालंधर ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि गत रात्रि उसकी निर्माणाधीन फैक्टरी में दर्जन के करीब अज्ञात व्यक्ति दाखिल हुए और उन्होने लेबर को एक कमरे में बंद कर दिया।

जालंधर पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 3 चोरों को किया गिरफ्तार
जालंधर पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 3 चोरों को किया गिरफ्तार

जालंधर/आदमपुर (वरुण/गणेश)। थाना आदमपुर की पुलिस ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह की तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। डीएसपी कैलाश चंद्र ने बताया कि अमित गुप्ता पुत्र दविंदर गुप्ता वासी मकान नंबर. 12 न्यू मॉडल टाउन जालंधर ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि गत रात्रि उसकी निर्माणाधीन फैक्टरी में दर्जन के करीब अज्ञात व्यक्ति दाखिल हुए और उन्होने लेबर को एक कमरे में बंद कर दिया।

फैक्ट्री से 3 टन सरिया, लोहे के एंगल, कटर मशीन और हेड ग्राइंडर गाड़ी में लोड करके ले गए। थाना प्रभारी राजीव कुमार ने कारवाई करते हुए फैक्टरी में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो पता चला कि चोरी PB 04 R 9447 मार्का 1212 अशोक लीलैंड वाहन में सवार होकर आए थे।

पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि गाड़ी दविंदर सिंह पुत्र सुलखन सिंह वासी गांव बरनाला की थी और गाड़ी उसका ड्राइवर रणजीत सिंह उर्फ रिंकू पुत्र हरबंस सिंह वासी बरपाल निवासी अमृतसर चलाता है। पुलिस ने रिंकू को आरोपी जोगा सिंह पुत्र कुलदीप सिंह वासी पिंड तलवंडी डोगरा, आरोपी शक्तर सिंह पुत्र वीर सिंह वासी पत्ती सहित काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई लेलैंड गाड़ी, एक इंडिगो विस्टा गाड़ी और 12 क्विंटल सरिया बरामद कर लिया है। पुलिस आरोपियों के साथियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।