जालंधर: चंदा मांगने के बहाने घर में घुसे युवक, मोबाइल लेकर भागे

लाेगाें ने पकड़ किया पुलिस के हवाले

जालंधर: चंदा मांगने के बहाने घर में घुसे युवक, मोबाइल लेकर भागे
जालंधर: चंदा मांगने के बहाने घर में घुसे युवक

जालंधर, (वरुण/हर्ष): महानगर में लूटपाट और चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। हालात यह है कि अब चोर दिनदहाड़े घरों में घुसकर सामान उठाने लगे हैं। ऐसी ही एक घटना किशनपुरा में हुई, जहां पर चंदा मांगने आए 3 युवक घर में घुसे और मोबाइल लेकर भाग निकले।

घर के मालिक किशनपुरा निवासी बलदेव कुमार ने बताया वह छत पर नहा रहा था। तीन युवक चंदा मांगने के बहाने घर में दाखिल होकर मोबाइल लेकर फरार हो गए। मोबाइल चोरी होने का तब पता चला जब उनके बेटे ने घर पर आकर उनसे बात कि आपका मोबाइल फोन बंद आ रहा है।

वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद

घर की हर जगह तलाशने पर मोबाइल ना मिलने के बाद बलदेव कुमार ने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किया तो उन्हें पता चला उनका मोबाइल चंदा मांगने आए व्यक्ति चुरा कर ले गए। सीसीटीवी के आधार पर चोरों को दो घंटों में बलदेव कुमार ने खुद पकड़ लिया। दोनों को पकड़ कर मोहल्ले में ला खूब धुनाई की और उनके पास से अपना मोबाइल बरामद कर पुलिस को सौंप दिया। देर शाम तक थाना डिवीजन नंबर तीन पुलिस मामले की जांच कर रही थी।