जालंधरः पीएपी काम्प्लेक्स की दीवारों पर लिखे गए खालिस्तान जिंदाबाद के नारे

दीवारों पर लिखे गए खालिस्तान जिंदाबाद के नारे के बाद पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप

जालंधरः पीएपी काम्प्लेक्स की दीवारों पर लिखे गए खालिस्तान जिंदाबाद के नारे
जालंधरः पीएपी काम्प्लेक्स की दीवारों पर लिखे गए खालिस्तान जिंदाबाद के नारे

जालंधरः ( वरुण/हर्ष): पंजाब के अलग-अलग शहरों में खालिस्तान जिंदाबाद के स्लोगन से भरी दीवारों की घटनाओं के बाद जालंधर में एक बार फिर खालिस्तान समर्थकों की और से जालंधर पुलिस को सीधी चुनौती देते हुए खालिस्तान रिफेंडम जिंदाबाद के स्लोगन से दीवारें भर दी है l

पुलिस को चुनौती देते हुए इस बार पीएपी हेडक्वार्टर की दीवार पर  स्लोगन लिखे गए हैं हालांकि मीडिया के पहुंचने से पहले पुलिस की ओर से स्लोगन पर रंग लगा दिया गया हैl

लेकिन बीते दिनों टांडा रोड स्थित एक प्रसिद्ध मंदिर के पास दीवारों पर स्लोगन की घटना हल ना होने के बावजूद पुलिस कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है कि खालीस्थान समर्थकों ने एक बार फिर उनकी ही दीवार पर स्लोगन लिख सीधा पुलिस को चुनौती दी है अब देखना यह होगा कि क्या पुलिस इस मामले को हल कर पाती है या नहीं। गौर हो कि इससे पहले अरविंद केजरीवाल के जालंधर दौरे के दौरान टांडा रोड में दीवारों पर खालिस्तानी स्लोगन लिखा गया था।