जालंधरः पुलिस ने 24 घंटे में जगदीश उर्फ जुम्मा बाबा के कत्ल की सुलझाई गुत्थी, आरोपी गिरफ्तार

जालंधर, (वरुण): देहात के थाना पातरा में हुए कत्ल मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। बीते दिन गांव सेमी में जगदीश उर्फ जुम्मा बाबा के कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने 24 घंटो में सुलझा लिया है। स्वर्णदीप सिंह आईपीएस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जालंधर (गांव) के दिशा निर्देशों पर सरबजीत सिंह बहिया पुलिस अधीक्षक, सरबजीत रॉय पीपीएस पुलिस उपाधीक्षक, सब डिवीजन आदमपुर के नेतृत्व में क्राइम की वारदातों के विरुद्ध चलाए गए विशेष अभियान के तहत कार्यवाही की गई। पातरा थाना की मुख्य अधिकारी निरीक्षक अर्शदीप कौर की पुलिस टीम ने गांव सेमी में जगदीश लाल उर्फ ​​जुम्मा बाबा की हत्या के मामले को सुलझाकर 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जालंधर देहात पुलिस ने इस संबंध में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 26-07-2022 को थाना पातरा के मुख्य अधिकारी अर्शदीप कौर को अजय कुमार पुत्र जगदीश लाल सहित हरविंदर सिंह पुत्र गुरदीप सिंह वासी सेमी गांव ने आकर बताया कि मेरे पिता जगदीश लाल उर्फ जुम्मा बाबा पुत्र जीत राम जो कि साल 2009 से पीर बाबा ग्यारवीं वाली सरकार की जगह पर गांव सेमी में सेवा करते थे। जो इस स्थान पर अकेला रहता था। 26.07.2022 को सुबह 7.00 बजे गांव सेमी थाना पथरा निवासी गुरदीप सिंह पुत्र हरविंदर सिंह का फोन आया कि आपके पिता को किसी अज्ञात व्यक्ति ने मार डाला है।

पुलिस ने इस हत्या की जांच के दौरान गांव सेमी थाना पातरा निवासी सूरत सिंह पुत्र दलजीत सिंह को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी दलजीत सिंह ने स्वीकार किया कि वह डेरे पर कब्जा करना चाहता है। इस संबंध में पता चला है कि मृतक जगदील लाल उर्फ ​​जुम्मा बाबा से उसका पिछले कुछ दिनों से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। दलजीत सिंह बाबा जगदीश लाल उर्फ ​​जुम्मा बाबा के स्थान पर अपना हक जताते थे, जिसके कारण उन्होंने जीत राम के पुत्र जगदीश लाल उर्फ ​​जुम्मा बाबा को कई बार खंजर मारकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है।