जालंधरः सवा करोड़ की सरकारी गेहूं गायब

फूड सप्लाई के दो इस्पेंक्टरों पर मामला दर्ज

जालंधरः सवा करोड़ की सरकारी गेहूं गायब
जालंधरः सवा करोड़ की सरकारी गेहूं गायब

जालंधर, (वरुण) : महानगर के नकोदर से बड़ी ख़बर सामने आई है। नकोदर स्थित पनगरेन के गोदाम से 6043 क्विंटल सरकारी गेहूं गायब होने का मामला सामने आया है। सवा करोड़ रुपए का गेंहू गायब होने के मामले में फूड सप्लाई के दो इस्पेंक्टरों पर मामला दर्ज किया गया है। जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी हरवीन कौर की ओर से की गई चैकिंग के दौरान मामला सामने आया है।

2 रुपये प्रति किलो के सरकारी गेहूं के 14000 बोरे और भारत सरकार के 3450 बोरी गेहूं की कम पाई गई। जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी हरवीन कौर की सिफारिश पर ग्रामीण पुलिस ने खाद्य आपूर्ति निरीक्षक दलजीत सिंह और सुखजिंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं पुलिस ने इस मामले को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में दोषी पाए गए दोनों इंस्पेक्टरों से पूछताछ जारी है।