जालंधरः सुबह से हो रही बारिश से हाईवे से लेकर शहर तक पानी से भरी सड़कें, देखें वीडियो

मानसून की पहली बारिश से महानगर जसमग्न

जालंधर, (वरुण/हर्ष): सावन का माह शुरू होते ही मानसून की पहली बारिश से महानगर जसमग्न हो गया है। मानसून की पहली बरसात से हाईवे से लेकर शहर के अंदर की सड़कें-गलियां सब पानी से भरी हुई हैं। आज सुबह छह बजे से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने एक तरफ लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी है वहीं दूसरी ओर नगर निगम की पोल खोलकर रख दी है। शहर में जगह-जगह भरे पानी से लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। 

हाईवे पर वाटर लॉगिंग ने वाहनों की रफ्तार पर लगाई ब्रेक

वहीं जालंधर से लुधियाना की तरफ जाने वाले राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर जालंधर से लेकर लुधियाना तक कई जगह वाटर लॉगिंग हो गई हैं। हाईवे पर वाटर लॉगिंग का सिलसिला पीएपी से कुछ आगे भूर मंडी से शुरू हो जाता है। इसके बाद रामामंडी से आगे जहां कैंट स्टेशन के पास जहां फ्लाईओवर उतरता है, धन्नोवाली, प्रागपुर, हवेली के पास उसके बाद फगवाड़ा से आगे फिल्लौर तक चचराड़ी, गोराया इत्यादि में कई स्थानों पर हाईवे पर वाटर लॉगिंग ने वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी है। कई स्थानों पर लोगों को पानी के बीच कारें बंद हो जाने के कारण उन्हें धक्का लगाकर साइड पर करते हुए भी देखा गया। 

शहर में कई स्थानों पर देखने को मिली वाटर लॉगिंग

शहर में भी कई स्थानों पर वाटर लॉगिंग देखने को मिली है। लंबा पिंड चौक, दोमोरिया पुल, इकहरी पुली के साथ-साथ शहर के अन्य हिस्सों में भी वॉटर लॉगिंग ने निगम के कामों की पोल खोल कर रख दी है। शहर में कपूरथला रोड और सरफस वाटर के लिए जहां पर सड़कों को खोदा गया था वहां पर लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ है। सड़कों पर कीचड़ होने के कारण लोगों दोपहिया वाहन चालकों और पैदल चलने वालों को बहुत परेशानी हो रही है।