जालंधरः Johal Hospital पर कार्रवाई को लेकर पूर्व सैनिकों ने PAP चौक में लगाया धरना

जालंधरः Johal Hospital पर कार्रवाई को लेकर पूर्व सैनिकों ने PAP चौक में लगाया धरना
जालंधरः Johal Hospital पर कार्रवाई को लेकर पूर्व सैनिकों ने PAP चौक में लगाया धरना

जालंधर, (वरुण): महानगर से बड़ी ख़बर सामने आई है। जोहल अस्पताल पर कानूनी कार्रवाई करने को लेकर पूर्व सैनिकों ने पीएपी चौक पर धरना लगा दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिन जोहल अस्पताल में पूर्व सैनिकों और अस्पताल के कर्मचारियों के बीच देर रात झड़प हुई थी। बताया जा रहा है कि पूर्व सैनिक को 15 दिन पहले रोड एक्सीडेंट मामले में अस्पताल में दाखिल करवाया गया था।

हालांकि इस हादसे में पूर्व सैनिक की मौत हो गई थी। इस मामले को लेकर अस्पताल कर्मचारियों और पूर्व सैनिकों के बीच झड़प हो गई। इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। जिसमें दोनों पक्षो की ओर से कुर्सियां भी चलाई गई थी। इस मामले को लेकर आज एक बार फिर से दोनों पक्षो के बीच मामला गरमा गया है।

इस मामले को लेकर अस्पताल की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर पूर्व सैनिकों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया। थाने में मामले दर्ज होने पर गुस्से पूर्व सैनिकों की ओर से आज थाना रामामंडी चौक में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। यह धरना पूर्व सैनिकों की अलग-अलग जत्थेबंदियों की ओर से दिया जा रहा है। पूर्व सैनिकों ने पीएपी चौक में सर्विस लाइन को जाम कर अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।