जालंधरः 300 पुलिस मुलाजिमों ने किया गांव सील

13 घरों में की गई रेड, हेरोइन की बरामद

जालंधरः 300 पुलिस मुलाजिमों ने किया गांव सील
जालंधरः 300 पुलिस मुलाजिमों ने किया गांव सील

जालंधर, (वरुण/हर्ष): महानगर के देहात से बड़ी ख़बर सामने आई है। देहात पुलिस के एसएसपी ने 300 मुलाजिमों के साथ भोगपुर में पड़ते गांव किंगरा चौक वाला में रेड की। बताया जा रहा है कि पुलिस ने स्पेशल चैंकिंग के दौरान गांव के घरों में छापामारी की। इस दौरान पुलिस ने पूरा गांव सील कर दिया। गांव किंगरा चो वाला में पुलिस ने 15 ग्राम हैरोइन सहित नशा सामग्री बरामद। 

नशे के कारण ब्लैक लिस्ट है गांव

इस मामले में पुलिस ने एक महिला को राउंडअप कर साथ ले गई। नशे के खिलाफ चलाई गई इस मुहिम को लेकर गांव के लोगों का कहना है कि यहां नशा बेचने वालो के कारण गांव को ब्लैक लिस्ट किया गया है और उनके लड़के-लड़कियों की शादी नहीं हो पा रही।

13 घरों की लिस्ट बनाकर की रेडः एसएसपी

एसएसपी स्वपन शर्मा ने बताया कि भोगपुर में पढ़ते गांव किंगरा चौक वाला के 13 घरों की लिस्ट बनाकर पुलिस फोर्स के साथ दिन चढ़ते ही रेड कर दी। इस दौरान 15 ग्राम हेरोइन सहित हर घर से नशा सामग्री बरामद कर एक महिला को गिरफ्तार भी किया। एसएसपी ने बताया कि बड़े अधिकारियों के सख्त निर्देशों और गांव से मिल रही शिकायतों के आधार पर इस गांव में रेड की गई। इन घरों में से नशे की सामग्री बरामद की गई है। 

नशे के कारण गांव में नहीं हो रही लड़के-लड़कियों की शादी

इस मामले को लेकर गांववासियों का कहना है गांव के नशे के सौदागरों की वजह से उनका गांव ब्लैक लिस्ट किया गया है और उनके गांव की लड़की-लड़कों की शादी भी नहीं हो पा रही। पुलिस जब भी रेट करती है तब नशे के सौदागर यहां से फरार हो जाते हैं। पुलिस द्वारा राउंडअप की गई महिला ने कहा कि उसका पति नशे का आदी था और नशा करता था लेकिन उसके घर से अभी कुछ बरामद नहीं हुआ। शक के आधार पर पुलिस वाले साथ लेकर जा रहे हैं।