जालंधरः चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 2 गिरफ्तार, देखें वीडियो

जालंधरः चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 2 गिरफ्तार, देखें वीडियो

290 ग्राम सोना, 9220 पाऊंड और स्विफ्ट गाड़ी बरामद

जालंधर (वरुण)। कमिश्नरेट पुलिस ने चोरी की वारदात को ट्रेस करते हुए विदेशी करंसी, स्विफ्ट गाड़ी और सोने के गहनों सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

आरोपियों की पहचान हरप्रीत सिंह पुत्र परमजीत सिंह, परमवीर सिंह पुत्र बलदेव सिंह दोनों वासी गांव रानीपुर रावलपिंडी के रूप में हुई है। जानकारी देते हुए सीपी एस भुपति, डीसीपी जसकिरनजीत सिंह तेजा, एडीसीपी कवंलप्रीत सिंह चाहल ने बताया कि थाना रामामंडी की पुलिस पार्टी 2 दिसंबर को काकी पिंड चौक पर मौजूद थी। इस दौरान उन्हें सूचना मिली की रोशन लाल शर्मा पुत्र मुल्कराज शर्मा वासी बाबा बुड्डा जी नगर के घर चोरी की घटना हुई है। चोर घर से 10 हजार पाऊंड की विदेशी करंसी, सोने के अभूषण और अन्य सामान लेकर फरार हो गए। 

जिस पर कार्रवाई करते हुए एसीपी परमजीत सिंह की अगुवाई में सीआईए 1 और ए.एन.सी की पुलिस पार्टियों ने संयुक्त टीम बनाकर उक्त आरोपियों को 290 ग्राम के सोने के अभूषण, 9220 पाऊंड और वारदात में इस्तेमाल की गई स्विफ्ट गाड़ी सहित काबू कर लिया।  जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि दोनों आरोपी इलैक्ट्रीशन का काम करते है और शिकायकर्ता के घर के नजदीक बिजली का काम कर रहे थे। इस दौरान आरोपियों ने चोरी का प्लान बनाकर घटना को अंजाम दिया। आरोपी हरप्रीत के ऊपर पहले भी कई मुकद्दमें दर्ज है।