जयराम सरकार आमजन हिताय व सर्वजन सुखाय के सिद्धांत पर बढ़ी: सुमीत

जयराम सरकार आमजन हिताय व सर्वजन सुखाय के सिद्धांत पर बढ़ी: सुमीत

कांग्रेस नेताओं की गैर जिम्मेदार टिप्पणियों से राजनीति का स्तर गिरा

ऊना/सुशील पंडित: आज यहां जारी एक प्रेस बयान में प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी व हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सह प्रभारी सुमीत शर्मा ने पिछले कुछ दिनों से लगातार कांग्रेस नेताओं द्वारा की जा रही बयानबाज़ी को उनकी हताशा व नकरात्मकता से परिपूर्ण करार दिया है। साथ ही उन्होंने जयराम सरकार के कामकाज को आमजन हिताय व सर्वजन सुखाय के सिद्धांत पर आगे बढ़ते कदम करार दिया है।

उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे चुनावों का समय नजदीक आ रहा है कांग्रेस के नेताओं की भाजपा सरकार व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रति की जा रही टिप्पणिया गैर जिम्मेदार व हताशा का प्रतीक बनकर सामने आ रही हैं।

सुमीत ने बताया कि सार्वजनिक जनसभाओं में नेता प्रतिपक्ष राजनीतिक टिप्पणियां कर प्रदेश में गुमराह वाले वातावरण का निर्माण कर रहें और सत्ता के लालियत इतने हो गए है कि कर्मचारियों को ओपीएस देने की बात कर रहें है लेकिन यह नहीं बता रहे कि जब वो वर्ष 2003 की कांग्रेस सरकार में मुख्य संसदीय सचिव थे तो उस वक़्त के कांग्रेस सरकार के मुखिया ने क्यों एनपीएस को स्वीकार किया था?और अब कौनसा अलादीन का चिराग आ गया कि ओपीएस को लागू करेंगे।

उन्होंने कहा कि ऐसा बोलने से पहले ज्यादा अच्छा होता कि नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ और राजस्थान के वित्त विभाग की केंद्र सरकार को भेजे उस पत्र को पढ़ लेते जिसमें बजट का इजाफा करने की मांग की है ताकि प्रदेश में ओपीएस को लागू करने की स्थिति बन सके। उन्होंने बताया कि न सिर्फ नेता प्रतिपक्ष बल्कि कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्षा सहित सारे कांग्रेसी नेता सत्ता पाने के लिए हताशा में बयानबाजी करने की प्रतिस्पर्धा में लगे हुए हैं। वहीं नेता प्रतिपक्ष लगातार प्रदेश को शर्मसार व गुमराह करने वाली घटिया, बेहद शर्मनाक बयानबाजी कर लोगों के सामने एक्सपोज़ हो रहें है।ऐसी घटिया बयानबाजियों के लिए हिमाचल की जनता कांग्रेस नेताओं को कभी भी क्षम्य नहीं करेगी।

उन्होंने बताया कि सत्ता से दूर कांग्रेस के नेता ऐसी ओछी बयानबाजी कर मात्र मीडिया में बने रहने के लिए लगातार आतुर हो रहे हैं जोकि किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है।

उन्होंने बताया कि वहीं दूसरी ओर जयराम जी के नेतृत्व में गत साढे 4 वर्षों में हिमाचल प्रदेश के प्रत्येक वर्ग का सर्वागीण एवं चहुंमुखी विकास हुआ है और जयराम सरकार ने ऐसी बहुत सारी लाभकारी योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वित किया है जिससे कि प्रदेश के लगभग प्रत्येक व्यक्ति को किसी न किसी योजना के माध्यम से लाभ मिला है। 

सुमीत ने बताया कि हाल ही में 125 यूनिट फ्री बिजली, पीने के पानी का फ्री करना और बस किराए में महिलाओं को 50 फ़ीसदी कटौती करना जैसे निर्णयों से प्रदेश के प्रत्येक वर्ग को लाभ देने का कार्य जयराम जी के नेतृत्व में हुआ है।

उन्होंने बताया कि युवाओं के लिए प्रत्येक कैबिनेट के पश्चात अलग-अलग विभागों के रिक्त पदों को भरने के निर्णय लिए जा रहे हैं। जोकि प्रदेश के पढ़े-लिखे नौजवानों को रोजगार देने की ओर जयराम सरकार की एक अग्रणी पहल भी बना है जोकि एक सराहनीय कदम है।

उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा संगठन व प्रदेश के आम जनमानस के सहयोग से मिशन रिपीट को पाने में सफल होगी।