जिला अपराध बैठक बददी में लंबित मामले निबटाने के निर्देश

जिला अपराध बैठक बददी में लंबित मामले निबटाने के निर्देश

अपने अपने क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने को थाना प्रभारियों का हिदायत

बददी/सचिन बैंसल: पुलिस जिला बददी की जिला अपराध बैठक पुलिस अधीक्षक कार्यालय बददी में एस.पी बददी मोहित चावला की अध्यक्षता में हुई जिसमें बीबीएन क्षेत्र की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने का खाका खींचा गया। बैठक में लंबित मामले निबटाने के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए तथा कहा कि इन मामलों में जो भी पेचीदगियां है उनको दूर किया जाए। मोहित चावला ने कहा कि थाने में शिकायत लेकर आने वाले प्रत्येक नागरिक की पूरी बात सुनी जाए और उस पर आवश्यक कार्यवाही की जाए। एसपी ने कानून व्यवस्था की स्थिति का अवलोकन किया वहीं पेंडिंग प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अपराधों की रोकथाम करने के निर्देश दिए।
उन्होने लंबे समय से पेंडिंग प्रकरणों का निस्तारण, महिलाओं व बालकों पर अत्याचारों को रोकने, वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी करने, हार्डकोर अपराधियों को समय-समय पर पाबंद करने सहित आवश्यक निर्देश दिए गए। एस.पी चावला ने सख्त लहजे में चेतावनी दी कि अपराधों का ग्राफ नहीं बढऩा चाहिए और जो कदम उठाने जरुरी है वो वो तुरंत उठाए जाने चाहिए। उन्होने रात्रि गश्त तेज करने और अपराधों का त्वरित गति से निष्पादन करने के भी निर्देश दिये। शिकायत मिलने पर कार्रवाई तय हो तथा थानों पर पहुंचने वाले हर मामलों को निष्पादित किया जायें।
उन्होने कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्वयं रात्रि-गश्त करें। क्राइम मीटिंग में जिले में घटित सभी लंबित मामले, महिला उत्पीडन, हत्या के मामले, आपराधिक मामले, चोरी व गृहभेदन तथा वाहन चोरी, शिकायतें, लंबित अनुसंधान, गैर जमानती वारंट, नोटिसों का तामिली आदि मामलों की थानावार समीक्षा की तथा लंबित वारंट निष्पादन में और तेजी लाने तथा फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। लंबित अपराधो के निष्पादन में शिथिलता बरतने पर विचार व्यक्त करते हुए उसमें तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में उप पुलिस अधीक्षक लीव रिजर्व बददी, उप मण्डल पुलिस अधिकारी बददी व नालागढ़, तथा समस्त थाना प्रभारी व प्रभारी पुलिस चौकी  ने भाग लिया। पुलिस अधीक्षक बददी मोहित चावला ने बैठक के दौरान उपस्थित सभी थाना प्रभारियों को थानों में दर्ज अपराधिक मामलों का अवलोकन करके अन्वेषणाधीन मुकदमों की तफ्तीश शीघ्र अतिशीघ्र पुरी करने, अपने अपने क्षेत्राधिकार में गश्त बढ़ाने तथा यातायात व्यवस्था सम्बन्धित जरूरी निर्देश दिए । इसके अतिरिक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक ने सभी प्रयवेक्ष्ण अधिकारियों और थाना प्रभारियों को समय समय पर स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण करने बारे भी आदेश फरमाए ।