प्राकृतिक खेती के बारे में महिलाओं को दी जानकारी...

प्राकृतिक खेती के बारे में महिलाओं को दी जानकारी...

ऊना/सुशील पंडित। उपमंडल हरोली के तहत एक जागरूकता शिविर में  बालीवाल पंचायत में लगभग 24 महिलाओं को प्राकृतिक खेती के बारे में आत्मा परियोजना हरोली के खंड तकनीकी प्रबंधक डा. अंकुश शर्मा ने देसी गाय के गुणों व रसायनिक  खेती के बढ़ते दुष्परिणामों से भी अवगत करवाया ओर मिश्रित खेती को बढ़ाने के लिए गेहूं ओर मक्की के साथ दालों उगाने के बारे में बताया । साथ ही बीज अमृत जीवामृत नीमस्त्र, अग्नि अस्त्र इत्यादि बनाने ओर खेतों में उनके प्रयोग के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी ।