महंगाई की मारः वेरका के बाद अब अमूल ने बढ़ाए दाम

महंगाई की मारः वेरका के बाद अब अमूल ने बढ़ाए दाम
महंगाई की मारः वेरका के बाद अब अमूल ने बढ़ाए दाम

नई दिल्लीः देशभर में वेरका के बाद अब फेमस डेयरी अमूल दूध ने चुपके से दूध के रेट बढ़ा दिए है। जिससे त्योहारों पर आम आदमी का बजट बिगड़ सकता है। शनिवार को कंपनी ने ग्राहकों को एक बड़ा झटका दिया है। दरअसल, अमूल ने बाजार में दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। नई कीमतें आज से लागू हो गयी है। इससे पहले अमूल दूध के दामों में 17 अगस्त से प्रति लीटर दो रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।

कितने बढ़े दाम

इससे पहले भी अमूल दूध के दामों में 17 अगस्त से प्रति लीटर दो रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। नए रेट के अनुसार अमूल शक्ति दूध अब 50 रुपये प्रति लीटर, अमूल गोल्ड 62 रुपये प्रति लीटर और अमूल ताजा 56 रुपये प्रति लीटर के दाम पर मिल रहा था।