टी20 वर्ल्ड कप 2022 में फिर होगी भारत और पाकिस्तान की टक्कर

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में फिर होगी भारत और पाकिस्तान की टक्कर

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में एक बार फिर क्रिकेट फैंस को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिल सकता है. बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को टी20 वर्ल्ड कप 2022 का बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया. टीम इंडिया ने विराट कोहली के नाबाद 82 रनों की पारी के दम पर आखिरी गेंद तक खिंचे इस मुकाबले में रोमांचक जीत दर्ज की। 

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जा सकता है। भारत के हाथों मिली हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर बहुत गुस्से में हैं। शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि टीम इंडिया से हारने के बाद पाकिस्तान को यहां गिरना नहीं है। 

इस दिग्गज की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

शोएब अख्तर ने कहा, ' पाकिस्तान की टीम भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2022 में एक बार और फेंटा जरूर लगाएगी.' शोएब अख्तर ने कहा, 'टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अभी आगे बहुत सफर बाकी है। भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अभी तक सिर्फ एक ही मैच जीता है और पाकिस्तान की टीम सिर्फ एक ही मैच हारी है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और पाकिस्तान एक बार फिर एक-दूसरे से भिड़ेंगे.' । 

टीम इंडिया को हमें फेंटा लगाना ही लगाना है

शोएब अख्तर के मुताबिक भारत और पाकिस्तान की टक्कर टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में हो सकती है। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में एक ही ग्रुप में होने के कारण भारत और पाकिस्तान की टक्कर सेमीफाइनल में होना तो मुमकिन नहीं है, लेकिन फाइनल में दोनों ही टीमें जरूर मिल सकती हैं. शोएब अख्तर ने कहा, 'अभी टीम इंडिया से हमे दोबारा मिलना है. टीम इंडिया को हमें फेंटा लगाना ही लगाना है.' ।