भारत-इग्लैंड टेस्ट मैचः जसप्रीत बुमराह ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानें एक ओवर में कितने बनाए रन

ब्रॉड अब टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे महंगा ओवर फेंकने वाले बने गेंदबाज

भारत-इग्लैंड टेस्ट मैचः जसप्रीत बुमराह ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानें एक ओवर में कितने बनाए रन
भारत-इग्लैंड टेस्ट मैचः जसप्रीत बुमराह ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

बर्मिंघम: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। बुमराह ने इंग्लिश गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 29 रन बनाकर रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है।

इसी के साथ ब्रॉड अब टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे महंगा ओवर फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं। ब्रॉड ने भारत की पहली पारी में एक ओवर में 35 रन लुटा दिए। इनमें से 29 रन भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह के बैट से निकले जिन्होंने उस ओवर में 3 चौके और 2 छक्के लगाए। बाकी के छह रन अतिरिक्त के खाते में गए। 

ब्रॉर्ड से पहले इन 3 खिलाड़ियों के नाम रिकॉर्ड दर्ज 

इससे पहले एक ओवर में सबसे ज्यादा रन खर्च करने का रिकॉर्ड तीन खिलाड़ियों के नाम पर था, जिन्होंने 28-28 रन दिए थे। सबसे पहले साउथ अफ्रीका के रॉबिन पीटरसन ने साल 2003 में विंडीज के खिलाफ जोहानिसबर्ग टेस्ट मैच में एक ओवर में 28 रन खर्च कर दिए थे। फिर एंडरसन ने 2013 और जो रूट ने 2020 में यह कारनामा किया था।

ऐसे बनाए बुमराह ने एक ओवर में कुल 35 रन

इग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में बुमराह ब्रॉड की पहली गेंद पर फाइन लेग पर चौका लगाया। फिर ब्रॉड की बाउंसर गेंद विकेटकीपर सैम बिलिंग्स के ऊपर से निकल गई और कुल 5 रन आए। फिर तीसरी गेंद पर 7 रन आए, क्योंकि बुमराह ने थर्ड मैन पर छक्का लगाया और 1 रन नो बॉल का मिला। इसके बाद बुमराह ने लगातार 3 चौके लगे। 

फिर ओवर की पांचवीं गेंद को बुमराह ने डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर छक्का लगाकर ओवर को 34 रन का कर दिया। आखिरी गेंद पर ब्रॉड को थोड़ी राहत मिली क्योंकि बुमराह यॉर्कर गेंद पर सिंगल ही ले सके।