बल्क ड्रग पार्क की खुशी में हरोलीवासियों ने उद्योग मंत्री का किया शानदार वेल्कम

बल्क ड्रग पार्क की खुशी में हरोलीवासियों ने उद्योग मंत्री का किया शानदार वेल्कम

ऊना/सुशील पंडित: हरोली विस क्षेत्र को बल्क ड्रग पार्क मिलने की खुशी में उद्योग, परिवहन, श्रम एवं रोजगार मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर का हरोली पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान एचपीएसआईडीसी के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। 

हरोली विस क्षेत्र के टाहलीवाल पहुंचने पर भारी संख्या में एकत्र हुए लोगों ने बिक्रम ठाकुर तथा प्रो. राम कुमार को उत्साह के स्वागत किया और लड्डू बांटे। इसके बाद औद्योगिक संघ के पदाधिकारियों ने भी उद्योग मंत्री व एचपीएसआईडीसी उपाध्यक्ष को आभार व्यक्त किया। 

उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि बल्क ड्रग पार्क के आने से जिला ऊना में परियोजना के पूर्ण होने तक 50 हजार करोड़ रुपए का निवेश होगा और आने वाले समय में एक बहुत बड़ी टाउनशिप यहां पर बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि पूरे हिमाचल प्रदेश के लिए यह बहुत बड़ी कामयाबी है और स्थानीय जनता के साथ-साथ क्षेत्र के उद्योगपतियों को भी लाभ होगा। 

क्षेत्र में उत्सव का माहौलः राम कुमार
कार्यक्रम में उपस्थित प्रो. राम कुमार ने कहा कि बल्क ड्रग पार्क से क्षेत्र में उत्सव सा माहौल बन गया है। उन्होंने हरोली को मिली इस सौगात के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर तथा उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर का आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व औद्योगिक संघ की ओर से राकेश कौशल ने मुख्यतिथि का स्वागत किया, जबकि रोहित वर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। 

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष गुलविंदर गोल्डी, अर्जुन सिंह, जिप सदस्य कमल सैणी, राजीव राणा, संयुक्त निदेशक उद्योग विभाग अंशुल धीमान, एमके वर्मा, नागेंद्र सिंह, दीप नारायणस सुनील सिंगला, आर के शर्मा, आर सी तनेजा, बीएम कश्यप सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।