जालंधर में ट्रेवल एजेंटों के परिजनों ने बिल्डिंग मालिक को घेरकर मारे लात घुसे, देखें वीडियो

जालंधर में ट्रेवल एजेंटों के परिजनों ने बिल्डिंग मालिक को घेरकर मारे लात घुसे, देखें वीडियो
जालंधर में ट्रेवल एजेंटों के परिजनों ने बिल्डिंग मालिक को घेरकर मारे लात घुसे

छोटू भैय्या एजेंट और पीड़ितों से डकार चुका लाखों रुपए

जालंधर/वरुणः  महानगर में जाली ट्रैवल एजेंट द्वारा भोले-भाले लोगों को विदेशों का सपना दिखाकर उन्हें लूटने का धंधा जोरों शोरों से चल रहा है। इस धंधे में उनके परिजन व साथी उनका पूरा सहयोग भी दे रहे हैं। गौर हो कि जालंधर में 2 महीने पहले पुलिस ने ट्रैवल एजेंट अमित और नीतिश नाम के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए उनसे 534 लोगों के पासपोर्ट बरामद किए थे और कई धाराओं सहित उन पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया था। 

अमित और नीतिश ट्रैवल एजेंट ने जालंधर, लुधियाना और फगवाड़ा में खोले हुए थे अपने दफ्तर

अमित और नीतिश ट्रैवल एजेंट जालंधर, लुधियाना और फगवाड़ा में दफ्तर खोलकर लोगों को कनाडा के जाली विजा लगाकर देते थे। इन्होंने जालंधर में अलग-अलग ट्रैवल एजेंट के नाम पर बिना लाइसेंस के चार दफ्तर खोले हुए है। बीते दिन इन ट्रेवल एजेंटों की गिरफ्तारी के बाद उनके परिजनों और साथियों द्वारा बिल्डिंग मालिक को घेरकर हमला कर दिया और उसे बेल्टों और लात घुसो से बुरी तरह से पीटा। जिसके बाद पुलिस दोनों पार्टी के लोगों को थाने में ले गई और वहां पर दोनों ने अपनी शिकायतें पुलिस में दर्ज करवाई। लेकिन पुलिस अधिकारी शिकायतकर्ता की शिकायत को लेकर अपनी बात से पलट गए और उन्होंने कहा किन में से किसी ने उनके पास शिकायत दर्ज नहीं करवाई।

छोटू भैय्या नेता इस मामले की सेटिंग करवाने के नाम से डकार चुका है लाखों रुपए

गौर हो कि इन ट्रैवल एजेंट के साथ जालंधर में छोटू भैय्या नेता ने भी सेटिंग की हुई है। पीड़ितों ने जब ट्रैवल एजेंट को लेकर इस छोटू भैय्या नेता के समक्ष अपनी बात रखी तो इस नेता ने उनसे 30 प्रतिशत हिस्सा की मांग की और कहा कि अगर आप मुझे 30 प्रतिशत हिस्सा देते है तो मैं आपकी ट्रैवल एजेंट के साथ सेटिंग करवा दूंगा। छोटू भैय्या नेता के हौंसले इतने बुलंद है कि इसने ट्रैवल एजेंटों के साथ भी अपने हिस्से की सेटिंग की हुई है। छोटू भैय्या नेता ने सरेआम ट्रैवल एजेंटों को कह रखा है कि मेरी पुलिस के साथ पूरी सेटिंग है मुझे हिस्सा भेजते रहो पुलिस आपको परेशान नहीं करेंगी। बता देंकि इससे पहले उक्त छोटू भैय्या नेता ट्रैवल एजेंट और पीड़ितों से लाखों रुपए डकार चुका है। 

एक तरफ एसएचओ दोनों पार्टियों को खुद थाने लेकर गए, दूसरी ओर बोले कि दोनों पार्टियों ने नहीं दर्ज करवाई शिकायत

जब इस मामले में थाना 6 के एसएचओ परमदिन खान पुलिस से बातचीत की गई तो एसएचओ ने माना कि जब मारपीट की घटना घटी तब वह खुद मौके पर पहुंचे और दोनों पार्टियों को थाने ले आए। महिलाओं द्वारा बिल्डिंग मालिक पर छेड़छाड़ के आरोप भी लगाए गए थे। जिसकी हमने सीसीटीवी फुटेज चेक की थी। यह लोग पहले रेस्टोरेंट में जाकर बैठे थे। उन्होंने कहा मारपीट उस व्यक्ति से जरूर हुई है लेकिन दोनों पार्टियों में से किसी ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। उन्होंने कहा कि बिल्डिंग मालिक द्वारा ट्रैवल एजेंटों के चेक बांटने को लेकर यह सारा मामला घटित हुआ। इस बात से साफ पता चलता है की पुलिस अधिकारी बात मारपीट की घटना की मान भी रहे हैं और इस घटना को दबाने का प्रयास भी कर रहे हैं।

इस घटना को लेकर ट्रैवल एजेंट की परिजन महिलाओं से बात की तो उन्होंने मीडिया को उनके द्वारा बिल्डिंग मालिक के चेक बांटने का स्टिंग ऑपरेशन की वीडियो भेजा है। लेकिन जब उनसे उनका पक्ष रखने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कैमरे के आगे आने से मना कर दिया।