नुक्कड़ नाटक से बताया मतदान का महत्व

नुक्कड़ नाटक से बताया मतदान का महत्व

ऊना/सुशील पंडित: भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग ऊना के सौजन्य से आज प्रेम नगर वार्ड 1 में चुनाव पाठशाला का आयोजन किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम ऊना डाॅ निधि पटेल ने बताया कि चुनाव पाठशाला में पूर्वी कला मंच के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटकों व गीतों के माध्यम से उपस्थित लोगों को वोट के महत्व बारे जागरूक किया। 

उन्होंने बताया कि 1 अक्तूबर, 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नागरिक अपने संबंधित मतदान केंद्र पर जाकर वोट बना सकते हैं। एसडीएम ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र देश हैं। सभी अपने वोट का अधिक से अधिक प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों के वोट नहीं बने है वह बीएलओ के माध्यम से अपना वोट बनवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि एक वोट से जनादार बनता है और जनादार से लोकतंत्र मजबूत होता है। 

इस अवसर पर आर्य पब्लिक स्कूल बंगाणा की छात्राओं ने भी रंगारग कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इस अवसर पर बाल विकास अधिकारी ऊना कुलदीप सिंह, सीमा दत्ता, राजेश दत्ता, विजय, विक्की, अनिल कुमार, राघव पुरी, रामस्वरूप सहित अन्य उपस्थित रहे।