होशियारपुरः लुटेरी महिलाओं का गिरोह काबू, जालंधर सहित इन जिलों में लोगों को बनाया शिकार, देखें वीडियो

होशियारपुरः लुटेरी महिलाओं का गिरोह काबू, जालंधर सहित इन जिलों में लोगों को बनाया शिकार, देखें वीडियो
होशियारपुरः लुटेरी महिलाओं का गिरोह काबू

होशियारपुर/सोनू थापरः पंजाब में क्राइम की वारदातों पर नकेल कसने के लिए पुलिस एक्शन के मूड में दिखाई दे रही है। वहीं आज पुलिस ने लूटपाट के मामलों में महिलाओं के गिरोह को काबू किया है। उक्त महिलाएं बैंकों में पैसे जमा करवाने आए या बैंक से पैसे निकलवा कर जा रहे लोगों से लूटपाट करती थी। पुलिस ने बताया कि काबू की गई छह महिलाएं मध्य प्रदेश से आई है। यह जालंधर में दस-पंद्रह दिनों के लिए अपनी कोई झूठी मजबूरी बताकर कमरा किराये पर लेती थी फिर ठिकाना बदल लेतीं थीं। इन लुटेरी महिलाओं के गिरोह ने जालंधर, नवांशहर और होशियापुर जिले में कई लोगों को चूना लगाया है। 

पुलिस ने बताया कि यह लुटेरी महिलाएं ज्यादातर बुजुर्ग लोगों को ही निशाना बनाती थी। यह किसी भी बैंक या एटीएम के बाहर जमा हो जाती थीं। जैसे ही कोई बुजुर्ग पैसे निकलवाने के लिए या पैसे जमा करवाने के लिए बैंक में आता था को उसके पीछे लग जाती थीं। धीरे से यह कैश को चुरा लेती थी। इन लुटेरी महिलाओं का पर्दाफाश होशियरपुर के दसूहा में हुआ। दसूहा पुलिस के पास एक बुजुर्ग अमलोक सिंह पुत्र महिंदर सिंह निवासी शरीफपुर ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसने बैंक के खाते से 60 हजार रुपये निकलवाए थे। उन्होंने 50 हजार रुपये कुर्ते की साइड वाली जेब में डाले जबकि 10 हजार रुपये कुर्ते की अगली जेब में डाले। लेकिन जब घर पहुंचा तो देखा कि जेब से 50 हजार रुपये गायब थे। 

बुजुर्ग की शिकायत पर पुलिस था दसूहा के प्रभारी बिक्रमजीत सिंह बैंक में गए और वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया। सीसीटीवी फुटेज में पता चला कि गिरोह की महिलाएं ऑटो से आईं और बहुत ही चतुराई से बुजुर्ग की जेब से पैसे निकाल कर चलीं गईं।  पुलिस ने ऑटो किस दिशा से और किस दिशा में वारदात के बाद गया इसे चैक किया। पुलिस ने ऑटो का नंबर चैक किया। इसके बाद पुलिस के हत्थे ऑटो वाला चढ़ा तो सारी गैंग का ही पर्दाफाश हो गया। ऑटो वाली भी इस महिला गैंग के साथ मिला हुआ था। यह सारी गैंग इसी ऑटो में वारदात करने के लिए जाती थी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पकड़ी गई महिलाओं की पहचान देसन सोनम पत्नी बसंत, अर्चना पत्नी विकास उर्फ विक्की, ज्योति पत्नी गब्बर, सरिता पत्नी बाला राम, कोले पत्नी जगबली,  भारती पत्नी सुबेस के रूप में हुई है। सभी मध्य प्रदेश के गुलखेड़ी थाना बोहरा जिला राजगढ़ की रहनेन वाली हैं। जबकि ऑटो चालक की पहचान पवन कुमार पुत्र वजीर चंद रायपुर रसूलपुर जिला जालंधर के रूप में हुई है। पुलिस ने सभी को कोर्ट में पेश किया जहां से कोर्ट ने इन्हें पूछताछ के लिए दो दिन के रिमांड पर भेज दिया है।

दसूहा के डीएसपी बलबीर सिंह ने बताया पकड़ी गई महिलाओं के खिलाफ चोरी के लिए भारतीय दंड संहिता की धारी 379-बी, षड्यंत्र के लिए 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि रिमांड में इनसे पूछताछ करके यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि इन्होंने और कहां-कहां पर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है।