हिमाचल चुनावः सभी सीटों पर AAP की जमानत हुई जब्त

हिमाचल चुनावः सभी सीटों पर AAP की जमानत हुई जब्त

हिमाचल/सुशील पडिंतः विधानसभा चुनाव में एक बार फिर जनता ने रिवाज कायम रखते हुए राज बदल दिया है। यानी, हर चुनाव की तरह इस बार भी सत्ता बदली है। राज्य की 68 सीटों पर वोटों की गिनती समाप्त हो गई है। अंतिम नतीजों में कांग्रेस ने बहुमत के लिए जरूरी 35 सीटों का आंकड़ा पार कर लिया है। कांग्रेस 40 सीटें जीत चुकी है।

वहीं, भाजपा 25 सीटों पर सिमट गई। 2017 के मुकाबले उसे 19 सीटों का नुकसान हुआ। 3 सीटों पर निर्दलियों ने जीत दर्ज की है। एमसीडी चुनाव में भाजपा को हराने वाली आम आदमी पार्टी पहाड़ में खाता भी नहीं खोल पाई। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नतीजों के बाद इस्तीफा दे दिया। इधर, कांग्रेस ने नए सरकार के गठन के लिए चंडीगढ़ में निर्वाचित विधायकों की कल बैठक बुलाई है। वहीं आप के सभी 68 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है।

चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने 35 सीटों पर जीत हासिल कर ली है। वहीं 5 सीटों पर आगे चल रही है। इधर भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 18 सीटों पर जीत मिली है। इसके साथ ही 7 सीटों पर आगे चल रही है। हिमाचल प्रदेश में 56 सीटों के नतीजे जारी हो चुके हैं। वहीं 5 बजे तक के वोट शेयर की बात करें तो कांग्रेस को 43.90 फीसदी, बीजेपी को 42.99 फीसदी और आम आदमी पार्टी को 1.10 फीसदी वोट मिले हैं। 

बता दें कि सोमवार को ही बीजेपी प्रेसिडेंट जेपी नड्डा ने दावा किया था कि हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की राज्य की सभी 68 सीट पर जमानत जब्त हो जाएगी। उन्होंने कहा, "पर्वतीय राज्य के लोग 'रिवाज बदल देंगे, लेकिन राज नहीं।"