भारत-पाकिस्तान सीमा से 21 करोड़ की हीरोइन की बरामद

भारत-पाकिस्तान सीमा से 21 करोड़ की हीरोइन की बरामद

अमृतसर: भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक बार फिर पाक तस्करों की तरफ से ड्रोन भेजा गया। सतर्क बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के जवानों ने ड्रोन की मूवमेंट को भांपा और सर्च के दौरान हेरोइन व हथियार बरामद कर लिए। रिकवरी के बाद बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने भारतीय सरहद पर सर्च अभियान चलाया, ताकि पाकिस्तान तस्करों की नापाक कोशिश को विफल किया जा सके। पाकिस्तानी तस्करों ने अटारी बॉर्डर के सटे गांव पुल मोरां की बीओपी में रात के समय ड्रोन की मूवमेंट कराई। बीएसएफ की बटालियन 22 के जवान उस समय गश्त पर थे। मिली जानकारी के अनुसार, यह हरकत तड़के 3 बजे के करीब हुई।

जवानों ने ड्रोन की मूवमेंट को देखते ही उसे फॉलो करना शुरू कर दिया। ड्रोन ने जैसे ही खेप को खेतों में ड्रोप किया, जवानों ने सर्च शुरू कर दी। बीएसएफ के जवानों को पुल मोरां से सर्च के दौरान एक काले रंग का पैकेट मिला। पैकेट में तीन छोटे पैकेट हेरोइन के थे, जिसका कुल भार तकरीबन 3 किग्रा के आसपास हो सकता है। इंटरनेशनल मार्केट में उसकी कीमत तकरीबन 21 करोड़ है। खेप के साथ एक पिस्टल व 8 जिंदा राउंड भी थे। ड्रग्स और हथियार बीएसएफ के जवानों ने जब्त कर लिए। सरहद पर सख्ती के चलते पाकिस्तान तस्करों को जम्मू-कश्मीर और गुजरात तटों का सहारा हेरोइन की तस्करी के लिए लेना पड़ रहा है। तकरीबन एक साल में ही 500 किग्रा से अधिक हेरोइन गुजरात में पकड़ी जा चुकी है। बीते 15 दिन में पंजाब बॉर्डर के जरिए 7 बार पाकिस्तान तस्करों ने ड्रोन के जरिए भारत में हेरोइन की खेप भेजने का प्रयास किया है।