स्वास्थ्य शिविर में जाँचा 100 लोगों का स्वास्थ्य, दी निशुल्क दवाइयां

स्वास्थ्य शिविर में जाँचा 100 लोगों का स्वास्थ्य, दी निशुल्क दवाइयां

अच्छा स्वास्थ्य करता है स्वस्थ समाज का निर्माण- मोहित चावला

बददी/सचिन बैंसल: ग्लेनमार्क फाउंडेशन के संयोग से इंस्टीट्यूट फॉर ग्लोबल डेवलपमेंट की ओर से बद्दी के न्यू टाउन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 100 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की  जांच की गई। शिविर में मुख्य अतिथि  के रूप मेंएसपी मोहित चावला ने शिरकत की ओर दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में आए मरीजों की जांच डॉक्टर अंजली गोयल ,डॉक्टर अभिजीत अवस्थी व अदिति शर्मा के द्वारा की गई।

मुख्य अतिथि चावला ने कहा कि समय-समय पर ऐसे शिविरों का आयोजन करना चाहिए जिससे कि लोगों को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी व मूलभूत दवाइयां उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा की स्वस्थ व्यक्ति ही स्वस्थ  समाज का निर्माण करता है और स्वस्थ समाज से ही एक अच्छे देश का निर्माण होता है ।शिविर में मरीजों को परामर्श के साथ साथ निशुल्क शुगर ,बीपी, एलर्जी की दवाइयां दी गई। इस मौके पर एंटी करप्शन फाउंडर ऑफ इंडिया के स्टेट डारेक्टर विपुल मित्तल, रीना शर्मा, पिंकी वर्मा, रंजना व बलजिंदर सिंह मौजूद रहे।