हरोली के एन एस एस स्वयसेवकों ने धार्मिक स्थलों में लगाया झाड़ू 

हरोली के एन एस एस स्वयसेवकों ने धार्मिक स्थलों में लगाया झाड़ू 

ऊना/सुशील पंडित :  राजकीय महाविद्यालय हरोली में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर के छठे दिन स्वयं सेवकों ने  रोटी राम डेरा गुरुद्वारा तथा सुबोआना  गुरुद्वारा का भ्रमण किया तथा  सफाई अभियान चलाया । गुरुद्वारा स्थित तालाबों व आसपास के क्षेत्रों की सफाई की। तत्पश्चात महाविद्यालय परिसर की क्यारियों में फूलों के पौधे लगाए । महाविद्यालय की प्राचार्य अरुणा भारद्वाज ने स्वयंसेवी द्वारा किए गए कार्यों का निरीक्षण किया तथा मयूर पंखी का पौधा रोपित किया। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की तथा कहा कि एन एस एस छात्रों ने  शिवर में बेहतर कार्य किया है । ज्ञान अर्जित किया है।

राष्ट्र के प्रति सेवा भावना का जज्बा बना है। नेतृत्व क्षमता बढ़ी है। एन एस एस छात्रों द्वारा तैयार किए जा रहे खाने को भी स्वादिष्ट बताया।इस अवसर पर डॉ आरती प्रोफेसर गुरबक्श राय , प्रो  कल्पना शर्मा ,  प्रो  बिंदिया , अशोक कुमार, अश्वनी कुमार ,पवन कुमार, निर्मला ब सोमा देवी भी उपस्थित रहे।