चुनावों में 22 जगह लगेंगे नाकेः प्रियंक गुप्ता
बद्दी (सचिन बैंसल)।एचपीएस अधिकारी प्रियंक गुप्ता ने बद्दी में एसडीपीओ का कार्यभार संभाल लिया है। प्रियंक गुप्ता को एसपी मोहित चावला ने मीडिया प्रभारी भी बनाया है। कांगड़ा से संबंध रखने वाले प्रियंक गुप्ता इससे पहले कुल्लू के डीएसपी मुख्यालय भी रह चुके है।
कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि आने वाले विधान सभा चुनाव को शांति पूर्व करना उनका प्रयास रहेगा। हरियाणा और पंजाब की सीमा से सटे होने के कारण पुलिस की ओर से 22 स्थानों पर नाके लगाए जाएंगे। छह मेजर नाके दिन रात चले हुए है। चुनाव के दौरान इन नाकों पर पेरा मिल्ट्री फोर्स तैनात की जाएगी। एसपी मोहित चावला के नेतृत्व में बद्दी पहले ही सीसीटीवी कैमरे से अपराध पकडऩे के मामले में और महिला जागृति के लिए पुरस्कार प्राप्त कर चुकी है। लेकिन अब एसपी के नेतृत्व में इसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए नालागढ क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरे से जोड़ कर और मजबूत किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बद्दी पुलिस जल्द ही ई-बीट बुक एप तैयार कर लांच करने वाली है। जिसके तहत बीट सिस्टम को समाप्त करके एक पूरे बीबीएन क्षेत्र का डाटा एप में डाला जाएगा जिससे कोई भी बड़ा पुलिस अधिकारी एप के माध्यम से एक साथ जानकारी ले सके। इस पर काम चल रहा है और इसे जल्द ही लागू कर दिया जाएगा। बद्दी पुलिस ने नई कार्य प्रणाली अपना कर अपराधों को कम करने में कामयाबी हासिल की है। अवैध खनन के जहां पिछले साल 126 मामले थे वहा इस केवल 9 माह में 326 दर्ज हुए है। सडक़ दुर्घटनों के मामलो में कमी आई है। पिछले साल जहां 130 थे इस वर्ष अभी तक 110 मामले दर्ज हुए है। माईनिंग एक्ट के तहत पिछले वर्ष 43 ह जार मामले दर्ज थे लकिन इस वर्ष अभी तक 50 हजार से ऊपर हो चुके है। कोटपा के पिछले वर्ष 1353 लेकिन अभी तक 4273 हो चुके है।