अग्निपथ योजना को वापस ले सरकार: देशराज मोदगिल

अग्निपथ योजना को वापस ले सरकार: देशराज मोदगिल

ऊना/सुशील पंडित: सरकार द्वारा बनाई गई अग्निपथ योजना न तो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ठीक है न ही यह बेरोजगार नौजवानों के हित में है। यह बात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव देसराज मौदगिल ने एसडीएम ऑफिस वंगाणा में रोष प्रदर्शन के दौरान कहीं। मोदगिल ने कहा कि अग्निपथ योजना देश के नौजवानों के साथ एक खिलवाड़ है जिन नौजवानों को सरकार 4 साल के लिए भर्ती करेगी अपनी भरी जवानी में 4 साल बाद रिटायर होने के बाद उनका भविष्य अंधकार में होगा। इस योजना में उनके भविष्य के बारे में कोई ठोस रणनीति नहीं है। उन्होंने कहा कि रिटायर करने के बाद उन्हें किसी रोजगार की गारंटी भी नहीं दी गई है। यह सिर्फ युवाओं के रोजगार के बारे में जुमलेबाजी भरी घोषणाएं हो रही है। मोदगिल  ने कहा कि  हम सरकार से मांग करते हैं की राष्ट्रीय सुरक्षा और बेरोजगार नौजवानों के भविष्य के दृष्टिगत इस योजना को सरकार तुरंत वापस ले।

आज कांग्रेस पार्टी ने एसडीएम ऑफिस बंगाणा के प्रांगण में अग्निपथ योजना के विरुद्ध शांति पूर्वक सत्याग्रह किया। मोदगिल ने कहा कि सरकार के इस नौजवान विरोधी कदम के खिलाफ आगे भी इसी प्रकार विरोध जारी रहेगा। इस मौके पर कुटलैहड़ कांग्रेस के प्रतिनिधि व कार्यकर्ता मौजूद रहे।