खुशख़बरीः कनाडा जाने वाले लोगों को बड़ी राहत, सरकार ने हटाई ये पाबंदियां

खुशख़बरीः कनाडा जाने वाले लोगों को बड़ी राहत, सरकार ने हटाई ये पाबंदियां
खुशख़बरीः कनाडा जाने वाले लोगों को बड़ी राहत

टोरंटोः कनाडा जाने वाले लोगों के लिए राहत भरी ख़बर सामने आई है। कनाडा सरकार ने 1 अक्टूबर से सभी कोविड प्रतिबंधों को हटाने की घोषणा की है। इसके तहत यात्री अब बिना मास्क के उड़ानों में यात्रा कर सकेंगे। इतना ही नहीं ट्रेनों में एंट्री के लिए मास्क की अनिवार्यता को भी खत्म किया जा रहा है। ट्रांसपोर्ट कनाडा ने कहा कि मास्क से जुड़े मौजूदा नियम 1 अक्टूबर को हटा लिए जाएंगे।

यानी 1 अक्टूबर से नागरिक अब फ्लाइट और ट्रेनों में बिना मास्क के यात्रा कर सकेंगे। ट्रांसपोर्ट मंत्री उमर अलघबरा ने कहा कि एक अक्टूबर से दूसरे देशों से कनाडा आने वालों को भी कोविड प्रतिबंधों से छूट दी जाएगी। बाहर से आने वाले लोगों को अब कनाडा में प्रवेश करने के लिए कोरोना टीकाकरण की आवश्यकता नहीं होगी।

अब कनाडा जाने वालों को कोविड टीकाकरण का कोई सबूत साथ रखने की जरूरत नहीं होगी। यानि कि उड़ान से और बाद में पहले लोगों को कोविड टेस्ट कराने की जरूरत नहीं है। वहीं कनाडा पहुंचने के बाद लोगों को आईसोलेट रहने की जरूरत नहीं होगी और साथ ही फ्लाइट में मास्क पहनने की भी जरूरत नहीं होगी।