पंजाबी गायक मूसेवाला मर्डर केस का मुख्य आरोपी गोल्डी बराड़ कनाडा से फरार, तालाश जारी

पंजाबी गायक मूसेवाला मर्डर केस का मुख्य आरोपी गोल्डी बराड़ कनाडा से फरार, तालाश जारी
पंजाबी गायक मूसेवाला मर्डर केस का मुख्य आरोपी गोल्डी बराड़ कनाडा से फरार

चंडीगढ़ः पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस का मुख्य आरोपी गोल्डी बरामड कनाडा से फरार हो गया है। बता दें कि मूसेवाला हत्याकांड की साजिश बराड़ ने कनाडा में ही रची थी। कनाडा में बैठे-बैठे ही भारत में शार्प शूटर हायर किए और वारदात को अंजाम दिया। मूसेवाला हत्याकांड की वजह से खुफिया एजेंसियां और बंबीहा गैंग उसके पीछे पड़े हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक इंटरनेशनल कॉन्टैक्ट के जरिए गोल्डी अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित ठिकाने पर पहुंच गया है। उसकी लोकेशन फ्रेसनो सिटी की मिल रही है। सूत्रों के मुताबिक अमेरिका पहुंचकर गोल्डी बराड़ ने कैलिफोर्निया में कानूनी तरीके से शरण के लिए भी अपील करने की कोशिश की है। यह राजनीतिक शरण तब मिलती है, जब कोई शख्स यह साबित कर दे कि उसे अपने देश में इंसाफ मिलने की उम्मीद नहीं है।

पुलिस ने गोल्डी बराड़ के खिलाफ दो पुराने केसों में भी रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया हुआ है। गोल्डी बराड़ को कनाडा में जान का दोहरा खतरा सता रहा है। मूसेवाला हत्याकांड की वजह से सुरक्षा एजेंसियां सरगर्मी से उसे ढूंढ रही हैं। वह दविंदर बंबीहा गैंग की हिटलिस्ट में भी है। सूत्र बताते हैं कि गोल्डी अंडरग्राउंड है और गैंग को किसी डमी के जरिए चलाया जा रहा है। गौरतलब है कि गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने कनाडा में रहते हुए ही मूसेवाला हत्याकांड की साजिश रची थी।

उसने कनाडा में बैठे-बैठे ही भारत में शार्प शूटर हायर किए और सारी वारदात को अंजाम दिया। इतना ही नहीं गोल्डी बराड़ ने तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस के कहने पर ही मूसेवाला की हत्या कराई थी। इस बात की जिम्मेदारी खुद बराड़ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ली थी। वहीं अब खबर आ रही है कि वह कनाडा से फरार हो गया है।