कनाडा में बैठे गैंगस्टर की दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल को खुली धमकी, जाने क्या कहा

कनाडा में बैठे गैंगस्टर की दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल को खुली धमकी, जाने क्या कहा

नई दिल्लीः कनाडा में छिपे गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को खुलेआम धमकी दे डाली है। गैंगस्टर ने स्पेशल सेल को धमकी दी है कि उनके किसी भी अफसर ने अगर पंजाब में कदम रखा तो उसका अंजाम बुरा होगा। इतना ही नहीं उसने गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी की हत्या करवाने का दावा भी किया है। यह गैंगस्टर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारों पर काम करता है और फिलहाल कनाडा में छिपा हुआ है।

खालिस्तानी समर्थक गैंगस्टर है लखबीर लांडा 

बता दें कि लखबीर सिंह लांडा एक खालिस्तानी समर्थक गैंगस्टर है जो कि पाकिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के साथ मिलकर काम करता है। इन दोनों को पाकिस्तानी आतंकी संगठनों और खुफिया एजेंसी का सपोर्ट मिल रहा है। हालांकि एक दिन पहले ही खबर आई थी कि हरविंदर सिंह रिंदा की पाकिस्तान में मौत हो गई है। गैंगस्टर लखबीर ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि उसने इटली में रह रहे गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी का मर्डर करवा दिया है। लखबीर सिंह ने लिखा है कि हरप्रीत दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के लिए खबरी का काम कर रहा था। इसलिए लखबीर ने उसकी हत्या करवाई है।

दिल्ली पुलिस को दी चुनौती

लखबीर ने अपने पोस्ट में लिखा है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के सभी अधिकारियों की फोटो उसके गैंग के पास है। उसने लिखा कि अगर इनमें से किसी ने भी पंजाब में घुसने की कोशिश भी की तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। बता दें लखबीर पर पंजाब में कई मामला दर्ज हैं। पुलिस इसे कई हत्याओं और अन्य मामलों में तलाश कर रही है। इंटेलिजेंस को पता चला है कि यह फिलहाल कनाडा में रहकर अपना गैंग चला रहा है।

सुधीर सूरी की हत्या में आया नाम

पंजाब के अमृतसर में हिंदूवादी नेता सुधीर सूरी की सरेआम गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के पीछे भी पुलिस और स्पेशल सेल ने खालिस्तानी आतंकियों की साजिश बताई थी। पुलिस के अनुसार पाकिस्तानी में बैठा खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा और लखबीर सिंह लांडा का इस हत्या की साजिश के पीछे हाथ हैं। दरअसल खालिस्तान समर्थक आतंकी और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी भारत में हिंदू नेताओं की हत्या करवाकर हिंदू और सिखों के बीच तनाव पैदा करने की कोशिश कर रही हैं।