अलग-अलग मामलों में चार गिरफ्तार

अलग-अलग मामलों में चार गिरफ्तार

जालंधर/हर्ष कुमार: देहात पुलिस ने अलग-अलग मामले दर्ज कर एक औरत और तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। थाना मेहतपुर की पुलिस ने अवैध खनन के मामले में एक ट्रैक्टर ट्राली सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान गुरप्रीत सिंह पुत्र रेशम सिंह निवासी बागीवाल मेहतपुर के रूप में हुई है। 

इसी तरह थाना बिलगा की पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के मुकदमे में औरत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला की पहचान सरबजीत कौर निवासी संगोवाल के रूप में हुई है थाना प्रभारी महेंद्र पाल ने बताया कि उनकी टीम के एएसआई अनवर मसीह बीपी रिमी रंजीत सिंह उर्फ राणा निवासी संघ वालों को 120 नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया था और पुलिस जांच में सामने आया था कि वह यह सप्लाई सर्वजीत को अपनी पत्नी से लेता था जिसके बाद पुलिस ने उसे मुकदमे में नामजद कर लिया था और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित महिला के खिलाफ पहले भी चार मुकदमे दर्ज है।

इसी तरह थाना आदमपुर और पतारा की पुलिस ने लूटपाट और चोरी के मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पांच मोटरसाइकिल, 14 मोबाइल फोन, 3 सिलेंडर और 10 पर्स बरामद किए हैं। डीएसपी सर्विसिंग रागिनी जानकारी देते हुए बताया कि थाना पतारा जैतोवाली निवासी अमरजीत सिंह उर्फ जोजो उनकी टीम ने मोटरसाइकिल डिस्कवर और तेजधार हथियार सहित काबू कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था पुलिस जांच में सामने आया था कि आरोपित अमरजीत सिंह जोजो ने अपने साथियों गोपी सिंह गोपी और तरनदीप सिंह के साथ मिलकर लूटपाट की वारदात को अंजाम देता था और बाद में वह समान बंटी और शांति निवासी रामामंडी कि व्यक्तियों को बेच देता था पुलिस ने उनके घर रेट कर उनके कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया पुलिस ने आरोपितों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि और खुलासे होने की संभावना हो।