बजट को लेकर पूर्व वायुसैनिक राकेश शर्मा ने दी प्रतिक्रिया , कहा-उभरते आर्थिक ताकत की नीव रखेगा यह बजट, देखें वीडियो

बजट को लेकर पूर्व वायुसैनिक राकेश शर्मा ने दी प्रतिक्रिया , कहा-उभरते आर्थिक ताकत की नीव रखेगा यह बजट, देखें वीडियो

चंडीगढ़: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट पेश कर दिया है। बजट में मिडिल क्लास और नौकरीपेशा लोगों को टैक्स मोर्चे पर राहत दी गई है। इस बजट को लेकर पूर्व वायुसैनिक राकेश शर्मा के साथ ख़ास बातचीत की गई। इस दौरान राकेश शर्मा ने कहा ये बजट आम लोगों के लिए फायदेमंद हैं। दरअसल, बजट को लेकर विपक्ष साध केंद्र सरकार पर निशाना रही है।

वहीं सीएम भगवंत मान ने भी बजट को लेकर केंद्र सरकार पर साधा निशाना है। उनका कहना है कि पंजाब सरकार ने पुलिस के आधुनिकरण के लिए मांग की थी। मान ने कहा केंद्र सरकार ने इस बजट में पंजाब को नजरंअदाज किया। दरअसल, सरकार ने न्यू टैक्स रिजीम में कई अहम बदलाव किए हैं।

विशेषकर मिडिल क्लास को ध्यान में रखकर टैक्स सेविंग की लिमिट 5 लाख से बढ़ाकर 7 लाख कर दी गई है और इसका मकसद है टैक्सपेयर्स को राहत देना। भारत वैश्विक स्तर पर एक शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में उभर रहा है। रक्षा बजट को बढ़ाकर 5.93 लाख करोड़ कर दिया गया है जो पिछले वर्ष के मुकाबले 13.8% ज्यादा है। इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र का बजट 10 लाख करोड़ का है जो पिछले वर्ष के मुकाबले 30% अधिक है। सही मायने में यह सर्वांगीण विकास का बजट है जो भविष्य में भारत को विश्व गुरु बनाएगा।