पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम ओपी सोनी को मिली गैंगस्टर्स की धमकी, मांगी फिरौती

ओम प्रकाश सोनी को अब गैंगस्टरों से धमकियां मिली हैं। उन्हें उनके पर्सनल नंबर पर फोन करके पैसों की मांग की गई

पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम ओपी सोनी को मिली गैंगस्टर्स की धमकी, मांगी फिरौती
पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम ओपी सोनी को मिली गैंगस्टर्स की धमकी

अमृतसरः पंजाब में गैंगस्टरों द्वारा नेताओं सहित वीवीआईपी लोगों को धमकी भरे फोन आने का मामला कुछ ज्यादा ही बढ़ने लगा है। बीते दिन अकाली दल के पूर्व विधायक अमरपाल सिंह बोनी को गैंगस्टर की धमकी भरा फोन आया था। जिसके बाद पुलिस ने लारेंस बिश्नोई के गुर्गे भिंदा के खिलाफ मामला दर्ज किया।

आज ताजा मामला पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम ओम प्रकाश सोनी का सामने आया है। ओम प्रकाश सोनी को अब गैंगस्टरों से धमकियां मिली हैं। उन्हें उनके पर्सनल नंबर पर फोन करके पैसों की मांग की गई है। पूर्व डिप्टी सीएम सोनी की शिकायत पर थाना कंटोनमेंट की पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। कुछ दिन पहले ही अजनाला के पूर्व विधायक अमरपाल सिंह बोनी को भी गैंगस्टर्स ने धमकियां दी थी।

35 साल से राजनीति में हैं ओम प्रकाश सोनी 

पूर्व डिप्टी सीएम ओम प्रकाश सोनी ने कंटोनमेंट थाने में दी अपनी शिकायत में लिखा है कि उन्हें उनके पर्सनल नंबर पर 9109835900, 9474412975 और +99464688 पर कई वॉट्सएप कॉल्स आई हैं। जिस पर अज्ञात व्यक्तियों की तरफ से उन्हें धमकी दी गई और फरौती भी मांगी गई। लेकिन उन्होंने अभी तक किसी को कोई भी पैसा नहीं दिया है। वह 35 साल से राजनीति में हैं और डिप्टी सीएम भी रह चुके हैं। उन्होंने उन्हें व परिवार को उचित सुरक्षा देने की भी मांग की है।

पूर्व विधायक बोनी को मिली थी धमकी, लारेंस बिश्नोई के गुर्गे पर मामला दर्ज

कुछ दिन पहले ही अजनाला से पूर्व विधायक अमरपाल सिंह बोनी को भी धमकियां मिली थी। उन्हें भी वॉट्सएप्प पर कॉल्स आई थी और कॉल करने वाले ने अपने आप को लारेंस बिशनोई गैंग का सदस्य बताया था। पुलिस ने भिंदा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। जिसके बाद से पुलिस ने बोनी की सुरक्षा को बढ़ा दिया है।

धमकी के बाद बढ़ाई गई सोनी की सुरक्षा

मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से वीआईपीएस की सुरक्षा कम किए जाने के बाद सबसे पहले पूर्व डिप्टी सीएम ओम प्रकाश सोनी ने पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में रिट पटीशन दायर की थी। लेकिन सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सभी की सुरक्षा को बहाल कर दिया गया था। इस धमकी के बाद अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से ओम प्रकाश सोनी की सुरक्षा को बढ़ाया गया है।