नहीं रहे पूर्व पाकिस्तानी अंपायर असद रऊफ

नहीं रहे पूर्व पाकिस्तानी अंपायर असद रऊफ
नहीं रहे पूर्व पाकिस्तानी अंपायर असद रऊफ

लाहौर: पूर्व पाकिस्तानी अंपायर असद रऊफ का लाहौर में कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया। वो 2006 से 2013 तक आईसीसी एलीट पैनल का हिस्सा थे। 66 वर्षीय रऊफ के निधन की खबर सुनकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख रमिज राजा ने ट्वीट कर लिखा, "असद रऊफ के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। वह न केवल एक अच्छे अंपायर थे बल्कि उनमें एक दुष्ट सेंस ऑफ ह्यूमर भी था।

उन्होंने हमेशा मेरे चेहरे पर मुस्कान बिखेरी और जब भी मैं उनके बारे में सोचूंगा तो ऐसा करना जारी रखेंगे। उनके नुकसान के लिए उनके परिवार के साथ कई संवेदनाएं।" वहीं, पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल ने ट्वीट करते हुए लिखा, "आईसीसी के पूर्व अंपायर असद रऊफ के निधन की खबर के बारे में जानकर दुख हुआ...अल्लाह उन्हें माफ करे और उनके परिवार को सब्र अमीन दे।" बता दें कि असद रऊफ ने 2000 में अपना पहला वनडे और 2005 में अपना पहला टेस्ट अंपायर किया। 2006 में उन्हें आईसीसी के एलीट पैनल में नामित किया गया था, जिसका वह 2013 तक हिस्सा थे। 

पूर्व पाकिस्तानी अंपायर असद रऊफ ने अंपायर या टीवी अंपायर के रूप में 64 टेस्ट, 139 एकदिवसीय, 28 टी20 और 11 महिला टी20 में अंपायरिंग की। उन्होंने आईपीएल मैचों सहित 40 प्रथम श्रेणी मैचों, 26 लिस्ट ए मैचों और कुल मिलाकर 89 टी20 मैचों में भी अंपायरिंग की। मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में उनका घरेलू करियर भी सफल रहा। असद रऊफ ने 71 प्रथम श्रेणी मैच खेले, जिसमें उन्होंने 3423 रन बनाए। उन्होंने 40 लिस्ट ए मैच खेले, जिसमें उन्होंने 611 रन बनाए।