केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले पूर्व मेयर अरुण खोसला

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले पूर्व मेयर अरुण खोसला

जीटी रोड पर बरसाती पानी की निकासी हेतु ड्रेन सिस्टम बनाने की मांग

फगवाड़ा (राजेश कुमार)। भाजपा के वरिष्ठ नेता और फगवाड़ा कार्पोरेशन के पूर्व मेयर अरुण खोसला ने दिल्ली में भारत सरकार के सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट की। इस दौरान उन्होंने फगवाड़ा के जीटी पर सिक्स लेन परियोजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा बनाये फ्लाईओवर से जुड़ी कई समस्याओं की तरफ उनका ध्यान आकर्षित करते हुए उचित समाधान करवाने की अपील की। अरुण खोसला ने इस मुलाकात संबंधी फगवाड़ा में पत्रकारों से वार्तालाप में बताया कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री गडकरी से जी.टी. पर बरसाती पानी से होने वाली समस्या को दूर करने के लिए ड्रेन सिस्टम बनाने की मांग रखीताकि लोगों को जलभराव से होने वाली परेशानी से राहत मिल सके। 

इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा लंबे समय से खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को भी बदलने की मांग की और माननीय मंत्री का ध्यान पुल के नीचे लगी ग्रिल के रखरखाव की तरफ भी दिलाया गया।

 अरुण खोसला ने बताया कि नितिन गडकरी ने उनकी बातें गंभीरता से सुनी और संबंधित विभाग के अधिकारी आर.पी. सिंह जो कि चंडीगढ़ में तैनात हैं, उन्हें फगवाड़ा का दौरा कर इन समस्याओं की पूरी जानकारी हासिल करके तत्काल समाधान का निर्देश दिया है। केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने खुद भी शीघ्र ही पंजाब का दौरा करके केंद्र सरकार की परियोजनाओं के तहत बन रही सडक़ों और पुलों के कार्यों की समीक्षा करने की बात भी कही। 

अरुण खोसला के अनुसार गडकरी ने आश्वासन दिया है कि केंद्रीय राज्यमंत्री सोम प्रकाश कैंथ की देखरेख में केन्द्र द्वारा जारी अनुदान राशी से पंजाब की धरती पर बनने वाली हर सडक़ और पुल को अच्छे तरीके से बनाया जाएगा ताकि यहां के लोगों को बेहतर सडक़ सुविधाएं मिल सकें। इस दौरे के दौरान उनके साथ भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महासचिव नितिन चड्ढा भी थे।