IPL के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी का केके मोदी फैमिली ट्रस्ट से इस्तीफा, जाने किसे सौंपी जिम्मेदारी

IPL के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी का केके मोदी फैमिली ट्रस्ट से इस्तीफा, जाने किसे सौंपी जिम्मेदारी

नई दिल्लीः आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी लंदन में ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। ​​​​उन्हें दो हफ्ते में दूसरी बार कोरोना हो गया है। बीमारी के बीच उन्होंने बड़ा फैसला लिया। अपना सबकुछ बच्चों को सौंप दिया। ललित मोदी को उन्हें तीन दिन पहले ही मेक्सिको सिटी से एयरलिफ्ट करके लंदन के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अस्पताल से ही उन्होंने फैमिली ट्रस्ट से इस्तीफा देकर बेटे रुचिर को परिवार की कमान सौंपने का ऐलान किया। ललित मोदी ने केके मोदी फैमिली ट्रस्ट की ललित कुमार मोदी (LKM) ब्रांच बेटे रुचिर को सौंप दी।

ललित मोदी ट्रस्ट के लाभार्थी नहीं रहेंगे। उन्होंने अपने इस्तीफे का भी ऐलान किया। इस ट्रस्ट को लेकर ललित मोदी की मां बीना और बहन के बीच कानूनी लड़ाई जारी है। इस फैसले पर उनकी मां बीना मोदी ने अभी कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है। ललित मोदी ने ट्वीट किया- मैं जिस दौर से गुजरा हूं, उससे यह सबक मिला कि अब रिटायर होने और आगे बढ़ने का वक्त है। यह बच्चों को बढ़ाने का वक्त है, मैं उन्हें सब सौंप रहा हूं।

बता दें कि ललित मोदी ने आईपीएल की शुरुआत की थी। वो 2005 से 2010 तक ‌बीसीसीआई के वाइस प्रेसिडेंट रहे थे। 2008 से 2010 तक IPL के चेयरमैन और कमिश्नर रहे। 2010 में ललित को धांधली के आरोप में IPL कमिश्नर के पद से सस्पेंड कर दिया गया था। उन्हें बीसीआई से भी सस्पेंड कर दिया गया था। मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपों के बाद 2010 में ललित देश से फरार हो गए थे। ललित मोदी 2022 में सुष्मिता सेन के साथ उनके रिश्ते को लेकर चर्चा में आए थे। उन्होंने सुष्मिता सेन के साथ खास बॉन्ड वाली तस्वीरें शेयर की थीं। पहले कयास लगाए गए कि दोनों ने शादी कर ली है, लेकिन खुद मोदी ने इससे इनकार किया था।