विवादों में फंसे पूर्व डीजीपीः इस मामले को लेकर युवती ने CM को की शिकायत 

विवादों में फंसे पूर्व डीजीपीः इस मामले को लेकर युवती ने CM को की शिकायत 
इस मामले को लेकर युवती ने सीएम को की शिकायत 

चंडीगढ़ः पंजाब के पूर्व डीजीपी सरबजीत सिंह विवादों में घिर गए है। न्यू चंडीगढ़ के ओमेक्स कासिया की रहने वाली अपर्णा कपूर ने पूर्व डीजीपी पर धमकाने और अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत सीएम भगवंत मान, डीजीपी और मोहाली के एसएसपी को ईमेल के माध्यम से भेजी है। पीड़ित ने स्थानीय पुलिस पर भी पूर्व डीजीपी से मिलीभगत का आरोप लगाया है। 

जानकारी के अनुसार अपर्णा कपूर ओमेक्स कासिया में अपने फ्लैट में बुजुर्ग पिता के साथ रहती हैं। उनके नीचे वाले फ्लोर पर पूर्व डीजीपी सरबजीत सिंह किराये पर रहते हैं। पीड़िता के अनुसार पूर्व डीजीपी ने अपने रसूख का इस्तेमाल कर पार्किंग वाले इलाके में अवैध रूप से बाथरूम और एक कमरा बना लिया है। इसमें उनके सिक्योरिटी गार्ड रहते हैं। पूर्व डीजीपी सरबजीत सिंह के सिक्योरिटी गार्ड महिला के घर पर आने वाले हर व्यक्ति से पूछताछ करते हैं और उन्हें डराते-धमकाते हैं। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि पूर्व डीजीपी ने पार्किंग में अवैध कब्जे के बाद छत पर भी कब्जा करना शुरू कर दिया है। नियमों के मुताबिक छत के 70 फीसदी इलाके पर उसका मालिकाना हक है।

मगर अपने रसूख के कारण पूर्व डीजीपी उसकी छत पर पानी की अतिरिक्त टंकी लगाना चाहते थे। जब विरोध किया तो मंगलवार रात करीब 9:00 बजे स्थानीय पुलिस और थाना प्रभारी आकर उन्हें डराने-धमकाने लगे। उन्होंने मुख्यमंत्री से शिकायत में स्थानीय पुलिस पर पूर्व डीजीपी के दबाव में काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने पूर्व डीजीपी पर गलत टिप्पणी करने और लोगों में गलत छवि पेश करने का आरोप लगाया है। 

ओमेक्स सोसाइटी के सूत्रों के अनुसार पूर्व डीजीपी के मकान मालिक को पहले ही नोटिस दे दिया गया है। पूर्व डीजीपी ने अपने सुरक्षा गार्डों के लिए पार्किंग इलाके में अवैध रूप से एक कमरा और बाथरूम बनाया है। अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दिया गया है। डीएसपी खरड़-2 को धर्मवीर सिंह ने बताया कि मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है। पुलिस पर किसी भी प्रकार का कोई दबाव नहीं है। जहां तक मेरी जानकारी में है दोनों ही परिवार रिश्तेदार हैं। किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।