पूर्व सहायक निदेशक ने अपनी स्व. पत्नी की याद में लगाया रक्तदान शिविर

पूर्व सहायक निदेशक ने अपनी स्व. पत्नी की याद में लगाया रक्तदान शिविर

शिविर में 55 लोगों ने किया रक्तदान

बरोटीवाला/सचिन बैंसल: भटोली कलां स्थित एक जूता बनाने वाले उद्योग कैंपस में ईएसआईसी से सेवानिवृत हुए सहायक निदेशक देवव्रत यादव ने अपनी स्व. पत्नी विजय यादव की याद में रक्तदान शिविर लगाया। शिविर में 55 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय निदेशक संजीव कुमार ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है।

यह दान किसी भी व्यक्ति की जीवन प्रदान करता है। सेवानिवृत सहायक निदेशक देवव्रत यादवन ने कहा कि यह रक्तदान शिविर उनकी पत्नी की याद में लगाया गया है। इस तरह के शिविर और भी कंपनी में लगाए जाएंगे जिससे औद्योगिक क्षेत्र में खून की कमी के चलते किसी कामगार को अपनी जान न गंवानी पड़े। 

इस रक्तदान शिविर में फस्ट डोनर आशीष असवाल को आरडी संजीव कुमार ने सम्मानित किया। आश्ीष  ने 20वीं बार रक्तदान किया।  शिविर में मल्होत्रा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की टीम ने रक्त एकत्रित किया।  यह खून यहां पर मल्होत्रा अस्पताल के ब्लड बैंक में जाएंगा जहां पर जरूरत मंदो की केवल प्रोसेसिंग चार्जज के बाद निशुल्क दिया जाएगा। 

 कैंपस उद्योग के प्लांट हैड सौरव श्रीवास्तव और फैक्टरी मैनेजर आशीष असवाल ने देवव्रत यादव की ओर से  करवाए गये इस पुण्य कार्य की सराहना की । उन्होंने कहा कि भविष्य में भी उनका उद्योग इस पकार के कार्यों के लिए आगे रहेगा। इस मौके पर समाजिक सुरक्षा अधिकारी हेमराज राणा, डॉ. मुकेश मल्हेात्रा, डॉ. धीरज चीमान, डॉ. हरबंस सिंह, अनिल कुमार शर्मा, अंग्रेज सिंह , कर्मजीत ङ्क्षसह और दीपक उपस्थित रहे।