थ्रो बॉल खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहली दफा हिमाचल से जाएगी युवती खिलाड़ियों की टीम: अमन

थ्रो बॉल खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहली दफा हिमाचल से जाएगी युवती खिलाड़ियों की टीम: अमन
25 से 27 जून को पुष्कर में होंगी थ्रो बॉल खेलकूद प्रतियोगिता
ऊना/सुशील पंडित: थ्रो बॉल एसोसिएशन हिमाचल के सौजन्य से मंगलवार को आर्य पब्लिक स्कूल बंगाणा में सीनियर राष्ट्रीय थ्रो बॉल हिमाचल की लड़कियों की टीम हेतू ट्रायल का आयोजन हुआ। ट्रायल के दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष अमन शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने लड़की खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल के लिए थ्रो बॉल एक नया खेल है। लेकिन अगर खिलाड़ी मेहनत करें तो राष्ट्रीय स्तर पर भी एक अच्छी भूमिका निभा सकते हैंं।
उन्होंने कहा कि खेल जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है। इससे खुद में आत्मविश्वास भी पैदा होता हैै। इस ट्रायल में युवतियों ने बढ़चढ़ कर सहभागिता की। ये ट्रायल थ्रो बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं राजस्थान थ्रोबाल संघ के संयुक्त तत्वाधान में 25 और 27 जून को पुष्कर में होने जा रही प्रतियोगिता में युवती खिलाड़ियों की सहभागिता हेतू  किया गया। इस मौके पर जोगिंद्र देव आर्य, अमन शर्मा, यशवीर राणा समेत काफी संख्या में खिलाड़ी व दर्शक मौजूद रहे।