फोक मीडिया दलों ने जन कल्याणकारी योजनाओं बारे ग्रामीणों को करवाया अवगत

फोक मीडिया दलों ने जन कल्याणकारी योजनाओं बारे ग्रामीणों को करवाया अवगत

ऊना/सुशील पंडित: प्रदेश में स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में स्वर्ण जयंती सुपर 100 योजना के तहत दसवीं कक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 11वीं कक्षा में पढ़ रहे 100 मेधावी छात्रों को व्यावसायिक या किसी तकनीकी कोर्स में प्रशिक्षण कि लिए एक लाख रुपये प्रति विद्यार्थी प्रोत्साहन राशि के रुप में प्रदान की जा रही है। यह जानकारी सूचना एवं जन संपर्क विभाग के सांस्कृतिक दलों ने विकास खंड अंब की ग्राम पंचायतों घेवट बेहड़ व भगड़ाह और ऊना का ग्राम पंचायतों टक्का व टब्बा में फोक मीडिया जागरुकता कार्यक्रमों में दी। 

इस दौरान पूर्वी कलामंच, जलग्रां और आर.के. कलामंच, चिंतपूर्णी के कलाकारों ने गीत-संगीत व नुक्कड़ के जरिये प्रदेश सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के अटल स्कूल वर्दी योजना के अंतर्गत राजकीय विद्यालयों में पढ रहे पहली से बारहवीं कक्षाओं के विद्यार्थियों को स्कूल की वर्दी के दो-दो सैट दिए जा रहे हैं। इस योजना से वर्ष 2019-20 में 830945 विद्यार्थी लाभान्वित हुए हैं जिस पर 73.50 करोड़़ रुपये व्यय किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 70 करोड़ रुपये की राशि व्यय करके वर्ष 2020-21 में 790692 विद्यार्थियों को वर्दी प्रदान की गई है। इसके अलावा पहली, तीसरी, छठी और नौंवी कक्षा के विद्यार्थियों को निशुल्क स्कूल बैग प्रदान किए जा रहे हैं। इस योजना के तहत वर्ष 2019-20 में 256514 छात्रों को लाभान्वित किया गया है। उन्होंने बताया कि 9वीं व 10वीं कक्षा में पढ़ रहे अनुसूचित हाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा बीपीएल परिवारों से संबंध रखने वाले 4 लाख 75 हजार 650 विद्यार्थियों को निशुल्क पाठ्य पुस्तकें प्रदान की गई हैं।

इस मौके पर कलाकारों ने जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, शहरी जलापूर्ति योजनाओं, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, जल से कृषि को बल योजना, मुख्यमंत्री मधु विकास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सामाजिक सुरक्षा पैन्शन सहित अन्य योजनाओं की भी विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को दी।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत टक्का के प्रधान स्वर्ण दास व उपप्रधान दिनेश शारदा, ग्राम पंचायत टब्बा की प्रधान सुदेश कुमारी व उपप्रधान रशपाल सिंह, घेवट बेहड़ की प्रधान अनूप कुमारी व उपप्रधान शमशेर सिंह और भगड़ाह के प्रधान स्वर्ण सिंह सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि व स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।