फोक मीडिया ने विकास खंड अंब और ऊना में दी सरकारी योजनाओं की जानकारी

फोक मीडिया ने विकास खंड अंब और ऊना में दी सरकारी योजनाओं की जानकारी

ऊना/सुशील पंडित: सूचना एवं जन संपर्क विभाग के सूचीबद्ध पूर्वी कला मंच, जलग्रां के कलाकारों ने आज विकास खंड अंब के तहत ग्राम पंचायत ज्वार व ग्राम पंचायत पोलियां पुरोहितां तथा आरके कला मंच चिंतपूर्णी ने विकास खंड ऊना के तहत ग्राम पंचायत अरनियाला अप्पर व अरनियाला लोअर में प्रदेश सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दी। 

इस अवसर पर पूर्वी कला मंच और आरके कलामंच के कलाकारों ने स्थानीय लोगों को मुख्यमंत्री स्टार्ट-अप योजना बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के  युवाओं में उद्यमिता को बढ़ावा देकर उन्हें स्वरोजगार अपनाने व आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से कार्यान्वित की जा रही इस योजना में कृषि, बागवानी व संबंधित क्षेत्रों, खाद्य प्रसंस्करण, रिटेल, पर्यटन, नेटवर्किंग विकास जैसे कार्यों के लिए प्रशिक्षण व वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। योजना के तहत प्रशिक्षुओं को एक वर्ष तक 25 हज़ार रूपये प्रतिमाह का आजीविका भत्ता दिया जाता है। इन्क्यूबेशन केंद्रों को 3 वर्षों के लिए 30 लाख रूपये की सहायता प्रदान की जाती है।

कलाकारों ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना बारे भी लोगों को अवगत करवाया गया। उन्होंने बताया कि योजना के तहत काम शुरू करने के लिए 10 हज़ार रूपये तक के पूंजीगत ऋण की सुविधा है। ऋण अदायगी कर चुके लाभार्थियों को दूसरे चरण में 20 हज़ार रूपये तथा तीसरे चरण में 50 हज़ार रूपये तक के ऋण की सुविधा है। उन्होंने बताया कि एक वर्ष में 12 आसान किश्तों में ऋण अदायगी की सुविधा है। ऋण पर सात प्रतिशत की दर से ब्याल सब्सिडी प्रदान करने का प्रावधान हैं इसके अतिरिक्त डिजिटल लेन-देन पर 100 रूपये तक के मासिक कैश-बैक की पेशकश भी है। 

इसके अतिरिक्त कलाकारों ने लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री सहारा योजना, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना सहित अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं बारे अवगत करवाया गया।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत ज्वार के प्रधान संदीप राणा, ग्राम पंचायत पोलियां पुरोहितां के प्रधान मंजू वाला, उपप्रधान राकेश कुमार, अरनियाला अप्पर के उप प्रधान जसबीर सिंह, अरनियाला लोअर के प्रधान नीना सैणी, उप प्रधान अजीत कुमार, उप प्रधान रामपाल, वार्ड सदस्य अनीता, सुरेंद्र, आशा कुमारी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।