पंजाबी गायक G Khan और बी.जे.पी नेता के खिलाफ FIR दर्ज

पंजाबी गायक G Khan और बी.जे.पी नेता के खिलाफ FIR दर्ज

लुधियाना: पंजाबी गायक जी खान के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार गणपति सेवा संघ के अध्यक्ष ने पंजाबी गायक जी खान के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया था। लुधियाना पुलिस ने  संघ के अध्यक्ष के  बयानों पर जी खान और बीजेपी नेता हितेश कुमार पर मामला दर्ज कर लिया है।

बता दें कि बाबा गणपति सेवा संघ द्वारा गणपति विसर्जन दिवस पर पंजाबी गायक G खान को समारोह में गुणगान करने के लिए बुलाया गया था। समारोह में सिंगर ने कुछ पंजाबी गीत जैसे कि ‘पैग मोटे-मोटे ला के हाण दिए, तेरे विच्च वज्जण नूं जी करदा’, ‘चोली के पीछे क्या है’ प्रस्तुत कर दिए थे। 

जिससे मामला गर्मा गया। हालाकि G Khan ने सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी थी, लेकिन शिवसेना नेताओं ने कहा था कि माफी नहीं एफआईआर दर्ज हो। शिवसेना नेता अमित अरोड़ा ने थाना डिवीजन नंबर 2 में G खान और भाजपा नेता हनी बेदी के खिलाफ शिकायत दी थी। अमित ने कहा था कि हिन्दू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंची है। मामला दर्ज नहीं किया जाता तो शिवसेना बड़ा संघर्ष कर सकती है। 

कल देर शाम शिवसेना पंजाब द्वारा थाना डिवीजन नंबर 2 के बाहर धरना प्रदर्शन भी किया गया था। वहीं शिव सैनिकों ने G खान के पोस्टर भी जलाए थे।